Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत बना वैश्विक शक्ति: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर एक सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इस कालखंड में भारत ने विकास, नवाचार और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।
स्वास्थ्य: आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में राहत दी है।

आर्थिक क्षेत्र: भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

मेक इन इंडिया के तहत निर्यात में तीव्र वृद्धि हुई है।

गरीबी उन्मूलन: 11 वर्षों में 27 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

जन-कल्याण योजनाएं: जन-धन, उज्ज्वला, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, फ्री राशन योजना आदि से करोड़ों नागरिक लाभान्वित हुए हैं।

साहसिक निर्णय: अनुच्छेद 370 की समाप्ति और तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।

रक्षा क्षेत्र: भारत स्वदेशी रक्षा उपकरण न केवल बना रहा है, बल्कि निर्यात भी कर रहा है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक 142 से सुधरकर 63 पर पहुँची।

नवीन कर नीति: मध्यम वर्ग को 12.75 लाख तक की आय पर टैक्स से राहत।
99% गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं।

प्रतिदिन 34 किमी हाईवे निर्माण।

रेल व हवाई कनेक्टिविटी में तीव्र विस्तार।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को 33% आरक्षण का मार्ग प्रशस्त।

स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भी विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं:

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का तेजी से निर्माण।

दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड पर तीव्र गति से कार्य।

केदारनाथ व हेमकुंट साहिब रोपवे से श्रद्धालुओं को सुविधा।

मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में “विकसित भारत” का सपना साकार हो रहा है और उत्तराखंड इसमें पूर्ण योगदान दे रहा है।

Related posts

अनावश्यक हूटर के प्रयोग पर डीजीपी सख्त, दिए ये निर्देश

prabhatchingari

सूबे में सहकारी बैंकों के टॉप- 20 बकायादारों पर कसेगा शिकंजा

prabhatchingari

आशाओं, सहायिकाओं और आंगनबाड़ी वर्कर, को किया सम्मानित

prabhatchingari

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने थत्यूड़ जौनपुर में महिला उत्पीड़न को लेकर मोदी सरकार का फूंका पुतला, अध्यक्ष सुरेंद्र रावत

prabhatchingari

यूनिफाइड पेंशन योजना से देश के एनपीएस कार्मिक खुश नही है – बी पी सिंह रावत

prabhatchingari

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सभी गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क डिलीवरी की सुविधा

prabhatchingari

Leave a Comment