Prabhat Chingari
उत्तराखंडधर्म–संस्कृति

चार धाम के लिए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण करवाना जरूरी, कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Advertisement

देहरादून ,चार धाम यात्राओं के लिए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण शुरू किया जाएगा जो की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अवश्य करना होगा। मार्च के अंत तक पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। चार धाम यात्राओं के लिए तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6:00 बजे खुलने हैं। परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने हैं। अभी मंदिर समिति द्वारा कपाट खोलने की औपचारिक घोषणा होनी बाकी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को अपडेट कर दिया गया है। चारधाम यात्रा की तैयारी के लिए पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है इस राशि को केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों को बेहतर व्यवस्था देने पर खर्च किया जाना है।चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण व्यवस्था में इस बार कुछ बदलाव किया गया है। तीर्थ यात्रियों को चारों धामों में भीड़भाड़ और व्यवस्था के विषय में ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी मिल सकेगी जिससे तीर्थ यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके।अनुमान लगाया जा रहा है किचार धाम यात्रा में अबकी बार काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।

Related posts

बीस सूत्रीय कार्यक्रम व क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड सरकार की अध्यक्षता में सभी विभाग अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई

prabhatchingari

फरवरी में गौचर में मुख्यमंत्री करेंगे मातृशक्ति सम्मेलन*

prabhatchingari

आरएसएस संबंधित शासनादेश आत्मघाती -गरिमा मेहरा दसौनी

prabhatchingari

उत्तराखंड की प्रमुख 16 नदियों का पवित्र जल भी कलश के माध्यम से पहुंचेगा सैन्यधाम, …

prabhatchingari

विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने नगर क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में की सफाई।

prabhatchingari

जोशीमठ के पगनों गांव में आपदा के बाद छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर

prabhatchingari

Leave a Comment