देहरादून,शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में कक्षा 6 एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, बाक्सिग, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिन्टन जूड़ों एवं हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बाक्सिग खेलों में प्रवेश हेतु उत्तराखण्ड के बालकों के प्रारिम्भक चयन ट्रायल्स निम्न निर्धारित केन्द्रों एवं तिथियों में स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रशिक्षकों द्वारा लिए जायेंगे। विवरण-पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) प्रवेश फार्म सहित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून, हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ एवं प्रत्येक जनपद के एवं प्रत्येक जनपद के जिला खेल कार्यालयों से रूपये 150/- नकद भुगतान कर प्राप्त किये जा सकते है।
उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश हेतु इच्छुक बालक निर्धारित आठ खेलों- एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिग, क्रिकेट हॉकी बैडमिन्टन, जूड़ों में से किसी एक ही खेल में विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। यह एक आबासीय विद्यालय है। यहाँ उपरोक्त आठ खेलों में विशिष्ट प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित विषयों एवं पाठ्यक्रम में हिन्दी माध्यम, कला वर्ग से कक्षा 6 से 12 तक शिक्षण की व्यवस्था है। स्पोर्ट्स कॉलेज के बालकों को सरकार के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण, आवास, चिकित्सा किट /यूनिफार्म शिक्षण एवं खेल सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
दूसरी ओर किन्हीं कारणवश यदि किसी उदीयमान खिलाड़ी बालक का प्रारम्भिक चयन ट्रायल्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है तो उन्हें संबंधित जनपद के जिला क्रीड़ाधिकारी से ट्रायल्स कराकर संस्तुति पत्र सहित मुख्य चयन परीक्षा से दो दिन पूर्व कॉलेज की चयन समिति द्वारा ट्रायल्स लेकर मुख्य चयन परीक्षा में सम्मलित होने का एक अवसर दिया जा सकता है। वहीं मुख्य चयन परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थी द्वारा अध्ययनरत् विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभ्यर्थी की डाटा एन्ट्री की प्रमाणित प्रति उपलब्ध करानी अनिवार्य होगी।
हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ में प्रवेश वर्ष 2025-26 में कक्षा 6 में खेल बॉक्सिग, फुटबाल, एथलेटिक्स (बालक) हेतु मुख्य चयन ट्रायल हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथोरागढ़ में आयोजित किए जायेंगे।