Prabhat Chingari
उत्तराखंडव्यापार

पिजन ने अनोखा स्टोर फ्रेंचाइज़ मॉडल लॉन्च किया

देहरादून, भारत की प्रमुख होम, किचन और लाइटिंग सॉल्यूशंस कंपनी, स्टोवक्राफ्ट, अपने प्रमुख ब्रांड पिजन के साथ एक अनूठा फ्रेंचाइज़ अवसर पेश कर रही है। यह अवसर महत्वाकांक्षी उद्यमियों को रिटेल क्षेत्र में बिना किसी पूंजीगत खर्च और फ्रेंचाइज़ ओन्ड एंड ऑपरेटेड मॉडल के जरिए व्यापार शुरू करने का मौका देता है। इस मॉडल का उद्देश्य कम निवेश में अधिक लाभ सुनिश्चित करना है।
पिजन फ्रेंचाइज़ मॉडल बेहद आकर्षक है, जहां फ्रेंचाइज़ी केवल 2 साल से भी कम समय में अपने निवेश की भरपाई कर सकते हैं। इस मॉडल में स्टोर इंटीरियर, फर्नीचर, और ब्रांडिंग जैसे कामों के लिए फ्रेंचाइज़ी को बहुत कम या कोई अपफ्रंट निवेश करने की जरूरत नहीं होती। साथ ही, सभी स्टॉक्स कंसाइनमेंट के आधार पर उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे रिटेल मार्केट में बिना किसी बड़े जोखिम के प्रवेश संभव हो पाता है। कंपनी फ्रेंचाइज़ी को प्रॉपर्टी चयन, स्टाफ ट्रेनिंग, और डिजिटल कैंपेन सहित 360-डिग्री मार्केटिंग सपोर्ट भी देती है। यह मॉडल खासतौर पर महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।
स्टोवक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक श्री राजेंद्र गांधी ने कहा, “पिजन का फ्रेंचाइज़ मॉडल हमारे उद्यमियों को सशक्त बनाने और देशभर में हमारे ब्रांड की पहुंच बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ज़ीरो या कम पूंजी निवेश के साथ उच्च लाभ वाला यह अवसर व्यापार स्वामित्व को सुलभ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम साथ मिलकर हर भारतीय घर तक नवोन्मेषी और किफायती किचन समाधान पहुंचाएंगे।”
स्टोवक्राफ्ट के मुख्य ग्रोथ ऑफिसर श्री मयंक गुप्ता ने इस पहल के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,
“पिजन फ्रेंचाइज़ अवसर सिर्फ एक व्यापार मॉडल नहीं, बल्कि एक साझेदारी है। हम महत्वाकांक्षी उद्यमियों को उनके खुद के रिटेल व्यवसाय को सफलतापूर्वक स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक उपकरण, मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य अपने भागीदारों को उत्कृष्ट ग्राहक अनुभव प्रदान करने और एक स्थायी व लाभकारी व्यापार खड़ा करने में मदद करना है। साथ मिलकर हम किचन सॉल्यूशंस इंडस्ट्री में नए मानदंड स्थापित कर रहे हैं।”

Related posts

मुख्यमंत्री ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर वसन्तोत्सव की दी शुभकामना

prabhatchingari

जनपद चमोली के नवनियुक्त 27 प्राविधिक (पीएलवी) कार्यकर्ताओं का इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू

prabhatchingari

उत्तराखंड के 10वीं टॉपर छात्रों को भारत दर्शन यात्रा, मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

prabhatchingari

टीएचडीसी ने सभी परियोजनाओं व कार्यालयों में उत्साहपूर्वक 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

prabhatchingari

कैबिनेट की बैठक खत्म, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

prabhatchingari

सर्वांगीण विकास को समर्पित है बजट : सुनीता बौड़ाई “विद्यार्थी”

prabhatchingari

Leave a Comment