*बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की दृष्टि से 23 विभिन्न समितियों का गठन*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर में बुधवार को बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति की दृष्टि से 23 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल ने बताया चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं।
विधानसभा उप चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव संयोजक का दायित्व वरिष्ठ नेता भगवती नंबूरी को सौंपा गया है। विधानसभा प्रभारी विजय कपरूवान ने उपचुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की।
भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाजपा जिला प्रभारी कुन्दन परिहार, विधानसभा उप चुनाव प्रभारी विजय कपरूवान,
राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रघुबीर बिष्ट, नगर पंचायत पीपल कोटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बंडवाल, जोशीमठ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र सेमवाल, पूर्व प्रमुख ठाकुरसिंह राणा, डॉ मातवर रावत, भाजपा नेता राजेंद्र ममगांईं, ईश्वर झिंकवान, गुड्डू लाल, गजपाल बर्तवाल, तारेंद्र थपलियाल, महावीर रावत, मनोज कुमार, भुवन शाह, रंजन रावत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज भंडारी, जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला मंत्री भाजपा लक्ष्मण फरकिया, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा मयंक पंत, मंडल अध्यक्ष बल्लभ थपलियाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र, जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।