देहरादून- हल्द्वानी नैनीताल के हल्द्वानी मे बनभूलपुरा पुलिस ने यहाँ तड़के सुबह एसएसपी नैनीताल पी एन मीणा के निर्देश के बाद सत्यापन अभियान चलाया। वहीं सत्यापन के दौरान पुलिस ने कई मकान मालिकों और किराएदारों पर कार्यवाही भी की। आपको बता दें बनभूलपुरा पुलिस की तड़के सुबह हुई सत्यापन अभियान की कार्यवाही से किराएदार और मकान मालिकों में अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं सत्यापन अभियान की कार्यवाही के दौरान देखने में आया कि कुछ किराएदार दहशत में आकर पुलिस से बचने के चक्कर में पानी की टंकी में घुस गए और उसके ऊपर चढ़ गए और इधर-उधर भागने की भी कोशिश करने लगे।

previous post
next post
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127