Prabhat Chingari
अपराधउत्तराखंड

क्लेमेंटाउन में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून/क्लेमेंटाउन, कंचन थापा पत्नी वरदान थापा, निवासी बेल रोड सोसाइटी एरिया, नजदीक तुलसी विहार वार्ड न0 79, भारूवाला ग्रांट, थाना क्लेमनटाउन देहरादून ने थाना क्लेमनटाउन पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनाँक 07/03/25 वह अपने परिजनों के साथ वृन्दावन दर्शन के लिये गयी थी, दिनांक 10/03/25 को जब वृन्दावन से वापस अपने घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था तथा घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पडा था, अज्ञात चोरों द्वारा घर के अन्दर रखी ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली। घटना के सम्बन्ध में वादिनी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 305(1),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अभियोग के आनावरण तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा-निर्देश देते हुए थाना क्लेमेंटाउन पर 04 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

टीमो द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी फुटैजों का अवलोकन किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों व वर्तमान में जेल से रिहा हुए अभियुक्तों व मा0 न्यायालय में साक्ष्य हेतु देहरादून आये अभियुक्तों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। इसके अतिरिक्त घटनास्थल के आसपास लोगो से पूछताछ कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुये घटना में शामिल अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारीयां एकत्रित की गयी।

घटना के अनावरण हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 95 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया, तो घटना के समय घटनास्थल के आस-पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का आना-जाना दिखाई दिया, सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों के हुलिए की फोटो/विडीयो प्राप्त करते हुए उक्त हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तो (1) शाकिब, (2) नाजरीन, (3) इशरत को आज दिनाँक 18/03/2025 को पिथ्थुवाला कैलाशपुर रोड थाना पटेलनगर, देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेेही पर क्लेमेंटाउन क्षेत्र में घटित नकबजनी के 02 अलग-अलग घटनाओं से सम्बन्धित ज्वैलरी, नकदी तथा चोरी के पैसों से खरीदी गयी मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त शाकिब पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।

पूछताछ में अभियुक्त शाकिब द्वारा बताया गया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है तथा मजदूरी के काम से अक्सर कालोनियों में आता-जाता रहता है। पूर्व में क्लेमेंटाउन क्षेत्र में दिहाड़ी-मजदूरी के काम के दौरान उसके द्वारा एक बंद घर को चिन्हित किया गया था, जहां उसने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अजांम दिया था, चोरी में मिले माल को तीनों अभियुक्तों द्वारा आपस में बांट लिया था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2024 में भी टर्नर रोड पर सी-20 गली में बन्द घर में भी चोरी की घटना को अजांम दिया जाना बताया गया, जिससे सम्बन्धित माल को अभियुक्त के पास से बरामद किया गया तथा घटना में चोरी की गई अन्य ज्वैलरी को दोनो महिला अभियुक्ताओं की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उनके घर से बरामद किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ देहरादून के अतिरिक्त सहारनपुर व अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा उनके सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।
1- शाकिब पुत्र अशरफ नि0 ग्राम हसनावाला बुगावाला, थाना बुगावाला, जनपद हरिद्वार, उम्र-23 वर्ष, हाल निवासी – कैलाशपुर रोड, पटेलनगर, देहरादून

2- नाजरिन पत्नी मुन्तजीर नि0 निवासी थापुल थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उ0प्र0 उम्र-35 वर्ष, हाल निवासी – कैलाशपुर रोड, पटेलनगर, देहरादून

3- इशरत पत्नी अकरम नि0 निवासी बुन्टा थाना, थाना भवन, जिला मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष, हाल निवासी – कैलाशपुर रोड, पटेलनगर, देहरादून

*( मु0अ0सं0- 25/25 से संबंधित माल)*
(1)- 05 लाख 20 हज़ार रू0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी,
(2)- 09 हजार रूपये नकद
(3)- 01 मोटरसाइकिल

*(मु0अ0सं0-127/24 से संबंधित बरामद माल)*

(1) एक जोडी सफेद धातु की पाजेब

Related posts

जेईई (मेन) 2024 सेशन 2 के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार

prabhatchingari

न खेती, न उद्योग फिर भी कमा लिए नौ करोड़ रुपये, दर्जन से भी अधिक प्लाट- दुकानें

prabhatchingari

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे ने दवा लेने के समय का ध्यान रखने और स्वास्थ्य सेवा की कुशलता को बेहतर बनाने के लिए IoT-सक्षम पिल डिस्पेंसर विकसित किया है

prabhatchingari

हनुमान घाट पर डूबा युवक, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन

prabhatchingari

भौतिक संसाधनों से सम्पन्न होंगे सूबे के माध्यमिक विद्यालयः डॉ. धन सिंह रावत

prabhatchingari

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह में दिव्यांजनो को किया सम्मानित

prabhatchingari

Leave a Comment