*श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने की सघन चैकिंग*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विशेष एहतियाती कदम उठाए हैं।
इसी कड़ी में पुलिस द्वारा धाम में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं और अन्य लोगों की सघन तलाशी (चैकिंग) ली जा रही है। आज विशेष रूप से दर्शन के लिए पहुंचे सभी श्रद्धालुओं की गहनता से तलाशी (फ्रिस्किंग) और उनके सामान/बैगों की जांच की गई।
पुलिस ने श्रद्धालुओं से लगातार यह अनुरोध किया कि वे अपने साथ मंदिर परिसर के भीतर बैग या बड़ा सामान लेकर न आएं ताकि चैकिंग प्रक्रिया सुगम बनी रहे और सभी को असुविधा न हो। धाम की समग्र सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, आतंकवादी निरोध दस्ता (एटीएस) को भी तैनात किया गया है। पूरे बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा का जिम्मा अब एटीएस के कंधों पर है। एटीएस की तैनाती यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और सुरक्षा का उच्चतम स्तर बनाए रखा जा सके।
पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ये सभी कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उठाए जा रहे हैं ताकि सभी यात्री निर्विघ्न और सुरक्षित यात्रा कर सकें। यात्रियों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127