Prabhat Chingari
उत्तराखंडखेल–जगत

युवाओं का करियर विकल्प बन रहा है खेल: रेखा आर्या

हल्द्वानी, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक हॉकी प्रतियोगिता का खिताब हरिद्वार की टीम ने अपने नाम किया। बुधवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने विजेता और प्रतिभागी टीमों को सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि कभी खेल को केवल शौक समझा जाता था, लेकिन आज का युवा इसे करियर के रूप में अपनाने लगा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है, जिनमें आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, तथा सरकारी सेवाओं में पदक विजेताओं को 4% आरक्षण जैसी योजनाएं शामिल हैं।

रेखा आर्या ने कहा कि सरकार उत्तराखंड को सैन्य भूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास कर चुकी है। अब इस सपने को साकार करने की जिम्मेदारी प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों की है।

खेल मंत्री ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली हरिद्वार, द्वितीय स्थान पर रही पिथौरागढ़ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टनकपुर की टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मधुकर श्रोतिय, दर्जा धारी राज्य मंत्री नवीन वर्मा, सुरेश पांडे, हरीश मनराल, रविन्द्र वाली, हेम पाण्डेय, राहुल आर्य, रेवाधर बृजवासी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

मैक्स हॉस्पिटल-  हृदय विशेषज्ञों ने विश्व हृदय दिवस पर हृदय स्वास्थ्य के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को किया जागरुक

prabhatchingari

विज्ञान और अध्यात्म को साथ लाना जरूरी

prabhatchingari

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी ज़िलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ ली समीक्षा बैठक

prabhatchingari

दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख ।

prabhatchingari

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान — 1100 से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन, ₹7.5 लाख का जुर्माना

cradmin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को प्रतिष्ठित वीएमवेयर “हीरो फॉर गुड” पुरस्कार 2023 प्राप्त

prabhatchingari

Leave a Comment