Prabhat Chingari
उत्तराखंडमनोरंजन

सुनहरे घुंघरू डांस स्टूडियो ने धूमधाम से मनाया अपना 8वां वार्षिक समारोह

देहरादून:- सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक आरोहण को लेकर सुनहरे घुंघरू डांस स्टूडियो ने अपना 8वां वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया। नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजत कार्यक्रम में सुनहरे घुंघरू के बाल कलाकारों ने कथक/अर्धशास्त्रीय एवं लोकनृत्य की सार्थक प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया, कार्यक्रम मुख्य रूप से कलाकारों ने द्वारा तीन ताल, धमार ताल, झप ताल एवं पंचम सवारी की प्रस्तुति दी, जिसे देख कर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत सुनहरे घुंघरू की निर्देशिका श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा गणेश वंदना, दुर्गा स्तुति और शिव तांडव की प्रस्तुति के साथ हुई। इसके उपरान्त कलाकारों के द्वारा विभिन्न तरानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुये बाल संरक्षण अधिकार उत्तराखंड की पूर्व अध्यक्षा ऊषा नेगी ने प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने युवा पीढ़ी से अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण बनाने का आह्वान किया | इस अवसर निर्देशिका मोनिका गुप्ता ने सार्थक एवं सांस्कृतिक पक्ष के साथ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया |
कार्यक्रम का संचालन करते हुये सुनहरे घुंघरू की निर्देशक कथक गुरु मोनिका गुप्ता ने
सार्थक एवं सांस्कृतिक पक्ष के साथ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान विजय गुप्ता, शशि गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष आशीष बाल कलाकारों ने भी अपनी मनमोहन कला का भव्य प्रदर्शन किया अर्निका थापा, सेमी.,अन्वी बडोला,सांभवी थापा, गौरवी बिष्ट, शिवन्या गुप्ता. मिलनशी गुरुंग, विदुषी शर्मा, रितिका राव, अवनी रावत आश्वी बहुगुणा, अनुश्री मेंगवाल. वैदेही नेगीम्स. समीक्षा तोपवाल, अर्शी भल्लाम्स. ,अपराजिता वर्मा, अक्षिता वर्मा, अद्विका पंथरी, अलंकृता कंबोज,अंशिका पंवार, भाविनीचौबे,हिमांशीखत्री,देवांशी खत्री,प्रतिष्ठाघोष,प्रणवीत्यागी,अंशिकाबेलवाल,सायशा त्रिपाठी, साक्षी शर्मा,जहान आनंद, श्वेत आनंद नेगी, सिद्धिका डोभाल, सृष्टि, वैष्णवी कठैत,पायल थापा, शगुन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर, सरकार बस लीपापोती कर रही – हरीश रावत

prabhatchingari

ऐड्स दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में सोनिया एवं अर्पिता प्रथम*

prabhatchingari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में हरेला पर किया पौधरोपण

prabhatchingari

फनस्कूल ने खिलौनों और शिशु देखभाल उत्पादों की विशेष श्रृंखला लॉन्च की

prabhatchingari

ओलंपस हाई ने 25वां वार्षिक दिवस लाइट एंड साउंड शो ‘ज़ंगूरा’ के साथ मनाया

prabhatchingari

यूसीसी से व्यक्तिगत अधिकारों को मिलेगा संरक्षण – एसएसपी

prabhatchingari

Leave a Comment