देहरादून , टेबल टेनिस खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने, जो हाल ही में इंदौर में 17 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित 31वीं नेशनल मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटा है, आज विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य आयोजन के लिए सिन्हा को बधाई दी और परेड ग्राउंड में टेबल टेनिस के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में वहां सिर्फ दो टेबल उपलब्ध हैं, जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कठिनाई होती है। सिन्हा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अतिरिक्त टेबल स्थापित किए जाएंगे ताकि अधिक खिलाड़ी इस सुविधा का लाभ उठा सकें और खेल का स्तर और ऊंचा उठ सके।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सदस्य, इंदु धर (सेवानिवृत्त आईएएस), देवेंद्र कांडपाल, दीपक चौहान, संजय कांडपाल, चंदन बिष्ट, रोहित दोसाद, अंजलि अग्रवाल

previous post
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127