Prabhat Chingari
अपराधउत्तराखंड

बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी पुलिस की फायरिंग में बदमाश हुआ घायल

Advertisement

देहरादून

देहरादून पुलिस की देर रात बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश ने पुलिस से घिरा देख फायरिंग कर दी पलटकर पुलिस की फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश थाना प्रेमनगर का 10000 का GV इनामी बदमाश है जो कि गौकशी के अपराध में वांछित है जिसके विरुद्ध थाना प्रेम नगर पर मु०अ०सं० 158/2024 धारा 5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम 2007 पंजीकृत है।

घायल बदमाश युनूस 10000 के इनामी का नाम पता….

युसुफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार है।

बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है,

बुलाया जा रहा है कि बदमाश यूनुस लंबे समय से गौकशी के अपराधों में रहा है लिप्त।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि देर रात को चौकी झाझरा द्वारा सिटी कंट्रोल को बताया गया कि सिंहनीवाला मैं चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर सहसपुर की तरफ भागा।

तत्काल प्रभाव से सभी चेक पोस्ट आउट पोस्ट को चेकिंग हेतु अलर्ट किया गया।

शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।

बताया गया कि सहसपुर,प्रेमनगर पुलिस व बदमाश के बीच फायरिंग हुई हालांकि इस दौरान मौके की घेराबंदी की गई थी।

जनपद की सीमाएं सील शहर में सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी।

इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया घायल जिसको पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सालय सहसपुर लाया गया एसएसपी अजय सिंह द्वारा दी रात चिकित्सालय पहुंचकर बदमाश के बारे में जानकारी ली गई।

मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा,जिंदा कारतूस,खोखा राउंड व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई

Related posts

UKPSC में निकली भर्ती जाने कैसे करें आवेदन

prabhatchingari

व्हाई इज़ द वर्ल्ड गोइंग क्रेज़ी अबाउट मिलेट्स” पुस्तक का हुआ विमोचन

prabhatchingari

स्नातक स्तरीय समेत पांच नई भर्तियां निकालेगा आयोग, युवाओं को 1400 से अधिक पदों पर नौकरी का मौका

prabhatchingari

बद्रीनाथ हाईवे पर के पास बिरही में दर्दनाक हादसा,3की मौत

prabhatchingari

आई.टी.बी.पी. के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

prabhatchingari

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा विश्वकर्मा दिवस पर पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना

prabhatchingari

Leave a Comment