देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित एक होटल में आयोजित ‘अमर उजाला संवाद’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके 11 वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल देश और दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया है, जिसका व्यापक प्रभाव उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में भी स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी विकास कार्यों को नियोजित रूप से आगे बढ़ा रही है, जिससे उत्तराखंड अब विश्व के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।
नीति आयोग की बैठक का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने पर्वतीय राज्यों के लिए अलग योजनाएं और मानक निर्धारित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन के साथ विकास को गति दे रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘गंगा पुत्र’ की उपाधि देते हुए कहा कि मुखवा से शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने का उनका प्रयास राज्य की आध्यात्मिक और पर्यटन छवि को नई ऊंचाई दे रहा है।
राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए सख्त भू-कानून का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य की भौगोलिक पहचान सुरक्षित रहेगी, जबकि निवेशकों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
अंत में, मुख्यमंत्री ने आपदाओं के प्रभाव को न्यूनतम करने और अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के राज्य सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देवभूमि की डेमोग्राफी और मूल स्वरूप की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
