*चमोली में हुई बर्फबारी के बाद औली की वादियों में पर्यटकों का जमावड़ा शुरू*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद चमोली जिले में औली की वादियों में सफेद चादर की चमक चारों तरफ दिखाई दे रही है। औली में दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बर्फबारी का मजा लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं।पर्यटकों की आने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं।
यहां पर पर्यटक ओपन जिप्सी और स्नो स्कूटर का मजा उठा रहे हैं। इसके अलावा औली चेयरकार से खूबसूरत वादियों का दिदार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में औली नेशनल खेलों का आयोजन भी होना है। ऐसे में पर्यटक यहां नेशनल खेलों का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
लगातार बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के चलते जबरदस्त कड़ाके की ठंड पढ़ने लगी है। इस साल काफी लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों में बर्फबारी हुई है। वहीं, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटी के गांवों में रविवार रात तक बर्फबारी हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।