*विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका कर्णप्रयाग के सिमली दुग्ध डेयरी मे आयोजित हुआ कार्यक्रम*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका कर्णप्रयाग के सिमली दुग्ध डेयरी मे आयोजित कार्यक्रम मे जनता ने भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। नगर पालिका कर्णप्रयाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवैंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कैंद्र और राज्य सरकार अनेकों कल्याणकारी योजनाओं को यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही है। तथा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी सात सितंबर को होने वाली श्री राजराजेश्वरी चंडिका सिमली की भ्रमण मात्रा के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
नगर पालिका कर्णप्रयाग के अधिशासी अधिकिरी गुरुदीप आर्य ने लोगों को शपथ दिलाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के तहत आवंटित एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जाने वाला ऋण फड़, फैरी और छोटे ब्यापारियों के लिए लाभ प्रद सिद्ध हो रहा है। तथा पशुपालन, बाल विकास, खाद्य, इंडेन रसोई गैस के कंचन सिमल्टी, प्रियंका नौटियाल, बीपी ध्यानी, रजनी थपलियाल आदि ने अपने विभागों की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी। मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसिद डिमरी ने कहा कि 2047 तक संपूर्ण भारत वर्ष विकसित होगा यह प्रधानमंत्री मोदी की सबका साथ, सबका विकास की गारंटी है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करना चाहिए। हर्षवद्ध न थपलियाल के संचालन मे आयोजित कार्यक्रम मे नगर पालिका के अभियंता हरीश मैठाणी, सफाई निरिक्षक नितिन सती, नवीन डिमरी, जयदीप गैरोला, रविंद्र खंडूड़ी, संजय डिमरी, मंजू देवी, जयंती देवी, लक्की, मनोज काला आदि मौजूद थे।
previous post