देहरादून। गद्दीनशीन उत्तराखंड किन्नर समुदाय व अध्यक्ष दुआ एनजीओ रजनी रावत ने उन पर एक कनवर्टेड ट्रांसजेंडर की ओर से लगाए गए परेशान करने और मारपीट के आरोपों को निराधार बताया है।
उन्होंने ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कि किन्नर समाज की परंपरा को कनवर्टेड ट्रांसजेंडरों के द्वारा बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ कनवर्टेड ट्रांसजेंडर बधाई के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोग अपनी इच्छा के अनुसार किन्नर समुदाय के लोगों को बधाई दे सकते हैं। शुभ अवसरों पर यदि कोई बधाई लेने के लिए आएगा तो उसे लोग खुशी से देंगे, वह स्वीकार करना होगा।
रजनी रावत ने कहा कि कोरोना का समय हो या आपदा आई हो,उन्होंने हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद की है। छात्रों को पढ़ाने और लड़कियों के विवाह में मदद की जा रही है। इस दौरान मौजूद अन्य लोगों भवानी मां- दिल्ली (गद्दीनशीन), ज्योति शर्मा नरेला, कमल फरीदाबाद, राधा – मधूरी, शालू महंत. – दिल्ली,रुबी हाडो – सोसल Social WorkRe FROM TRAGENu Comuil Welfan Board ने भी विस्तार से अपनी बात रखी।