देहरादून, माँ डांटवाली मनोकामना सिद्ध पीठ में 222वाँ वार्षिकोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तों की उपस्थिति में माँ डांटवाली के भव्य जागरण का आयोजन हुआ, जिसने श्रद्धालुओं को संपूर्ण रात भक्ति में सराबोर कर दिया
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में उमड़ने लगी। आशा रोड़ी से लेकर मंदिर तक की सड़क को रंग-बिरंगी बिजली की झालरों और फूलों की सजावट से अलंकृत किया गया था। इस आकर्षक दृश्य ने भक्तों के मन में आस्था और आनंद की लहर दौड़ा दी।
🕯️ तीनों मंदिरों में एक साथ प्रज्वलित हुई माँ की पवित्र ज्योति रात्रि 9:00 बजे महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने माँ डांटकाली, माँ भद्रकाली एवं श्री हनुमान मंदिर में एक साथ पवित्र जोत प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। माँ का आह्वान करते हुए उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को माँ की कृपा से जीवन में सुख-शांति और सिद्धि की कामना की।
पूरी रात भजनों की ऐसी श्रृंखला चली जिसने माँ के दरबार को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं:
🎶 पप्पू अरोरा एंड पार्टी – गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत 🎶 हेमंत बृजवासी (मथुरा) – “रण में आई देखो काली…” जैसे ऊर्जावान भजनों से रात 12 बजे भक्तों को नाचने पर किया मजबूर 🎶 मनु सिकंदर – “मैया का चोला है रंगला…” से भावुक माहौल🎶 लविश लव – “रंग बरसे दरबार मैया तेरे रंग बरसे…”🎶 कृष्णा एंड पार्टी – “मेला मैया का आता है हर साल…”🎶 मनोज सरगम एंड पार्टी – “बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए…”
भजन गायकों की मधुर आवाज़ और माँ की कृपा से भक्तों का मन भक्तिरस में पूरी रात डूबा रहा।
भोर 6:00 बजे माँ की मंगल आरती के साथ दिन की शुरुआत होगी, जिसके उपरांत माँ की इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में माँ डांटवाली सेवादल के समर्पित सेवादारों ने अद्भुत भूमिका निभाई। इस पावन अवसर पर निम्न प्रमुख सेवादार उपस्थित रहे:शुभम गोस्वामी, संयम गोस्वामी, दिनेश अग्रवाल (टीटू भाई), नरसिंह दास, हरीश मारवाह, गौरव कुमार, वासु परविन्दा, शिवम गोयल, अमित कर्णवाल, गौतम प्रजापति, सूरज शर्मा, गोकुल परविन्दा, पंकज चांदना, श्रवण वर्मा, सुनील आहूजा, अमी चंद सोनकर, रामपद जना, विनीत नागपाल, रोहित बेदी, विक्की खत्री, नीरज गोस्वामी, राजेश वालिया, बलजीत सोनी सहित कई अन्य समर्पित भक्तगण।

previous post