Prabhat Chingari
उत्तराखंडस्वास्थ्य

स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह-2025″ में 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

देहरादून,
विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन और उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में “स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह–2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन) अजय टम्टा ने कहा, “सेवा और संवेदना से ही सच्चा चिकित्सक बनता है। उत्तराखंड जैसे राज्य में डिजिटल हेल्थ सिस्टम, टेलीमेडिसिन, और नवाचार अब ज़रूरत बन चुके हैं।”

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “चिकित्सकों का सेवा भाव उन्हें विशिष्ट बनाता है और उन्हें सम्मान देना समाज की ज़िम्मेदारी है।”

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिला चिकित्सकों की भूमिका को सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। वहीं अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक, सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड को मॉडल हेल्थ स्टेट बनाने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के 31 समर्पित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 26 को विशेष रूप से मंच पर आमंत्रित कर सम्मान दिया गया। इसके साथ ही पत्रकारिता, साहित्य और तकनीक के क्षेत्रों में उपलब्धियों को भी मंच प्रदान किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज इष्टवाल की पुस्तक “वो साल चौरासी” का लोकार्पण भी किया गया और उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म “वीडियो अर्लाम” को लॉन्च किया गया।

सम्मानित चिकित्सकों की सूची में शामिल हैं:
डॉ. अंजली नौटियाल, डॉ. भागीरथी जोशी, डॉ. उषा भट्ट, डॉ. शिव मोहन शुक्ला, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. एल.डी. सेमवाल, डॉ. विमल सिंह गुसाईं, डॉ. अविनाश खन्ना, डॉ. आलोक सेमवाल, डॉ. राजलक्ष्मी मुंघड़ा, डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. गुरुशरण कौर, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. कुलदीप यादव, डॉ. रामेश कुंवर, डॉ. नीजर कर्दम, डॉ. श्रद्धा प्रधान सयाना, डॉ. कनिका दत्ता पराशर, डॉ. कुमार जी कौल, डॉ. राजीव गैरोला, डॉ. सार्थक अरोड़ा, डॉ. ऐश्वर्य कौशिक, डॉ. पुष्कर शुक्ला, डॉ. रवि कुमार आदि।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस.डी. जोशी ने की और संचालन राकेश बिजलवाण द्वारा किया गया।

Related posts

निहिलेंट ने सदियों पुराने ज्ञान पर आधारित नए जमाने के इमोशन एआई इंजन– इमोस्केप के लॉन्च की घोषणा की

prabhatchingari

भारत चीन सीमा का थैंग में आजादी के बाद पहुंची पहली बार बस, ग्रामीणों ने जताई खुशी

prabhatchingari

महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव की इस स्थिति को बदलने की है जरूरत-रेखा आर्या

prabhatchingari

CM धामी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी

prabhatchingari

मंदाकिनी तट पर बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा तीर्थ पुरोहितों के सौजन्य से गंगा आरती का आयोजन

prabhatchingari

विधानसभा सत्रः सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली

prabhatchingari

Leave a Comment