गौचर / चमोली। बमोथ गांव में पांडवों के गंगा स्नान पित्र तर्पण के साथ हुई भव्य जल कलश यात्रा,
(प्रदीप लाखेड़ा लखेड़ा )
विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत बमोथ में 2 जनवरी से प्रारंभ हुई पांडव नृत्य एवं लीला गुरुवार 11 जनवरी को पांडवों द्वारा गंगा स्नान के साथ अलकनंदा नदी तट स्थित नारायण घाट पर अपने पितरों के निमित्त पितृ तर्पण किया गया। तत्पश्चात इस मौके पर मौजूद महिलाओं द्वारा अलकनंदा नदी का जल कलशों में भरकर भव्य जलकलश यात्रा निकालते हुए वापस पांडव चौक में आगमन हुआ। जहां पर नारायण भगवान के रूप में स्थापित सांवला वृक्ष के चारों ओर जल कलशों को रख कर नारायण भगवान के पाश्र्व द्वारा जलकलशों में परिवारों की खुशहाली बनी रहे के निमित्त माथम (प्रसाद) वितरित किया गया। गुरुवार को सायंकाल पांडवों के बाणों (अस्त्र शस्त्र) को पूरे गांववासियों द्वारा भोग लगाये जाने के बाद बाणों को उनके पौराणिक स्थान नारायण मंदिर में विधिवत रख दिया जायेगा।
इस अवसर पर पांडव नृत्य एवं लीला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, एवं सभी ग्रामवासी मौजूद थे।