Prabhat Chingari
उत्तराखंडयात्रा

मुख्यमंत्री धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के पहले दल को किया रवाना

टनकपुर, श्रद्धालुओं का किया पारंपरिक स्वागत, यात्रा को बताया आत्मिक जागरण का माध्यम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जनपद के टनकपुर स्थित पर्यटन आवास गृह परिसर से कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ा स्मृति चिह्न भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में पधारे 11 राज्यों के यात्रियों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक और आध्यात्मिक चेतना की ओर ले जाने वाला मार्ग है। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता, यह शिव से साक्षात्कार की एक दुर्लभ और दिव्य अनुभूति है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की पवित्र धरती के कण-कण में भगवान शिव का वास है। यह यात्रा अब केवल एक कठिन भौगोलिक मार्ग नहीं रही, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के कारण यह एक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित आध्यात्मिक यात्रा बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जहां इस यात्रा में सात दिन या उससे अधिक समय लगता था, अब नवीनतम आधारभूत सुविधाओं के माध्यम से कुछ ही घंटों में यात्रा संभव हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार इस यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित, सुविधाजनक और श्रद्धालु-केंद्रित बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। स्वास्थ्य, आवास, भोजन, सुरक्षा, ट्रांसपोर्ट और चिकित्सा सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर पड़ाव पर सुदृढ़ किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं की सफल, मंगलमय एवं सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा ईश्वर के प्रति आस्था और समर्पण की मिसाल बनेगी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने चम्पावत जनपदवासियों के आतिथ्य-सत्कार और उत्तराखण्ड सरकार की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यात्रा की यह शुरुआत उन्हें सदैव स्मरणीय रहेगी।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
दीपक रावत, आयुक्त, कुमाऊं मंडल, संजय गुंज्याल, आईजी, आईटीबीपी एवं जन सम्पर्क अधिकारी, कैलाश मानसरोवर यात्रा
रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं मंडल, विनीत तोमर, प्रबंध निदेशक, कुमाऊं मंडल विकास निगम, मनीष कुमार, जिलाधिकारी, चम्पावत,विनोद गोस्वामी, जिलाधिकारी, पिथौरागढ़,अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत

Related posts

हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड (लंदन) द्वारा विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित गौचर निवासी कवि यद्भुवीर बिष्ट हुऐ सम्मानित

prabhatchingari

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पत्रकार नवल खाली जनता के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 21 जून को गोपेश्वर में नामांकन करेंगे

prabhatchingari

महिला दिवस पर लांच होगी महिला सशक्तिकरण विभाग का महिला सारथी का पायलट प्रोजेक्ट

prabhatchingari

युवाओं से किया गांवों के विकास के लिये समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान

prabhatchingari

मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को विवेकाधीन कोष के तहत वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक

prabhatchingari

मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित! ये विधेयक हुए पास

prabhatchingari

Leave a Comment