देहरादून, केदारपूर वर्ड 83 कांग्रेस प्रत्याशी नवीन रमोला ने अपने वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाकर धुंआधार प्रचार किया। इस दौरान उन्हें लोगों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नवीन रमोला ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त कर स्वच्छ सुंदर एवं समस्याओं से मुक्त कर एक आदर्श वार्ड के रूप में केदारपुर क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि केदारपुर वर्ड के विकास के लिए उनके पास ठोस विजन है। जनता के आर्शीवाद से वह अनगिनत कार्य कराएं जिनका जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर,ज्योति रौतेला अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललित भद्री पूर्व मंत्री वार्ड 83 संदीप चमोली राष्ट्रीय सचिव जितेंदर नेगी एनएसयूआई शोभा बडोनी महियाल कांग्रेस महासचिव वह भारी मात्रा में युवा एवं मातृशक्ति आदि मौजूद रहे।