देहरादून, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र लखवीर सिंह का चयन नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
17 वर्षीय लखवीर ग्राफिक एरा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र हैं। उसने 24 अगस्त को आयोजित पावरलिफ्टिंग की स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर नेशनलस में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले भी वह कई मेडल अपने नाम कर चुका है। इसमें नार्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड व 1 ब्रान्ज मेडल और स्टेट चैंपियनशिप में 1 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल शामिल हैं।
ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लखवीर की जीत पर भरोसा जताते हुए उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।