देहरादून, दूरस्थ पर्वतीय इलाकें अटाल में पहुंचे ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ चिकित्सक।
करीब 160 कि.मी. दूर अटाल गांव में ग्राफिक एरा का शिविर लगने से पहले ही आस-पास के गांवों के मरीज पहुंचने लगे थे। इस शिविर में 127 रोगियों की जांच करके निशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डा. अनुज की टीम शामिल थी।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन त्यूणी क्षेत्र के अटाल गांव स्थित टीशी फार्मेसी में किया गया। शिविर में 127 ग्रामिणों का पंजीकरण किया गया। अटाल व आस-पास के गांवों से आये मरीजों को सामान्य चिकित्सा परामर्श, बीपी व शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसमें 61 रोगियों का नेत्र परिक्षण किया गया जिसमें 13 रोगी मोतियाबिंद से पीड़ित पाये गये।
