Prabhat Chingari
अन्तर्राष्ट्रीयखेल–जगत

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर सैकड़ों पदक विजेताओं को किया सम्मानित

2036 ओलंपिक में छा जाने का लें संकल्प: रेखा आर्या

देहरादून, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले सैकड़ो खिलाड़ियों को सम्मानित किया । यह आयोजन सोमवार को परेड ग्राउंड के मल्टीपरपज हॉल में किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बच्चों के साथ ट्राईकलर गुब्बारे उड़ाकर की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में अब अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही है और जल्द ही खेल लिगसी प्लान के तहत प्रदेश को 23 नई एकेडमी मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के समय में आयोजित हुए दोनों ओलंपिक खेलों में भारत के प्रतिभागी खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ी है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण, पदक जीतने पर आउट ऑफ टर्न जॉब और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के जरिए खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने का काम किया है। रेखा आर्या ने कहा कि देवभूमि को खेल भूमि बनाने का सपना तब साकार हो सकता है जब हम ऐसी खेल संस्कृति विकसित करें कि यहां हर घर से एक खिलाड़ी पैदा हो।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2036 का ओलंपिक आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इस मौके पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि इस ओलंपिक में उत्तराखंड से ज्यादा से ज्यादा एथलीट शामिल हो सके और इसी हिसाब से अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।

इसके पहले बच्चों ने आर्टिस्टिक जिम्नास्ट का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया ।मुख्यमंत्री धामी ने सभी प्रतिभागियों को ओलंपिक दिवस की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगई, प्रभारी जिला खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

नई मॉस्किटो फाइट टेक्नोलॉजी (MFT*) दस बीमारियों की वजह बनने वाले मच्छरों से करती है मुकाबला

prabhatchingari

घाना में 66 वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी घाना के लिए रवाना हुई*

prabhatchingari

एसएफए चैंपियनशिप 2024: आचार्यकुलम, डीपीएसजी के छात्रों ने 10वें दिन योगासन में महारथ दिखाई

prabhatchingari

हल्द्वानी के हर्षवर्धन कोठारी का राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

cradmin

क्लस्टर योगा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली देहरादून पुलिस की विजेता टीम ने की एसएसपी से कि शिष्टाचार भेंट*

prabhatchingari

सीग्राम के रॉयल स्टैग ने आईसीसी के साथ आधिकारिक समर्थक के रूप में चार वर्षों के लिए साझेदारी नवीनीकृत की

prabhatchingari

Leave a Comment