देहरादून,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवींद्र सिंह आनंद ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उत्तराखंड भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आज गंभीर नेतृत्व संकट और संगठनात्मक भ्रम से जूझ रही है। पार्टी के पास न कोई नया चेहरा है, न ही स्पष्ट नीति या दिशा। यही कारण है कि आपसी फूट और अंदरूनी कलह से डरकर भाजपा ने एक बार फिर महेंद्र भट्ट जैसे पुराने, नकारे जा चुके चेहरे पर दांव खेला है।
रवींद्र सिंह आनंद ने कहा, “उत्तराखंड की जनता अब बदलाव चाहती है। झूठे वादों और खोखले नारों की राजनीति अब नहीं चलेगी। भाजपा सिर्फ सत्ता बचाने की जुगत में लगी है, जबकि आम आदमी पार्टी राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसे जमीनी मुद्दों को लेकर जनआंदोलन खड़ा कर चुकी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की यह रणनीति जनता को भ्रमित करने की असफल कोशिश है। लेकिन अब प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है और वह बार-बार दिए गए झूठे वादों में नहीं आने वाली।
रवींद्र सिंह आनंद ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी प्रदेश की राजनीति में एक मजबूत और विश्वसनीय विकल्प बनकर उभरेगी और उत्तराखंड की जनता को एक पारदर्शी, ईमानदार व जनोन्मुखी शासन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।