*जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में मंगलवार को नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में मंगलवार को नृसिंह जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजाएं शुरू हो गईं। मध्य रात्रि को नृसिंह भगवान का प्रकोटत्सव मनाया गया और अभिषेक पूजा हुई।दिनभर महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया। इस दौरान मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया था। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से नृसिंह मंदिर में नृसिंह जयंती मनाई गई।
समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सभी श्रद्धालुओं को नृसिंह जयंती की बधाई दी। समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि सांसद नरेश बंसल के पुत्र सिद्धार्थ बंसल की ओर से मंदिर में विभिन्न पूजाएं करवाई गईं। इस मौके पर मंदिर समिति के पूर्व सदस्य ऋषि प्रसाद सती, देवपुजाई समिति के संरक्षक भुवन चंद्र उनियाल, देव पुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूदरी, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, आचार्य प्रेम कोठियाल आदि मौजूद रहे।