Prabhat Chingari
उत्तराखंडशिक्षा

ओलंपस हाई के छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परिणामों में दिखाया शानदार प्रदर्शन*

देहरादून, ओलंपस हाई स्कूल में आज खुशी का माहौल रहा जब सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए। कक्षा 10 में आरोही गोयल ने 95.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद चेतन सती ने 94.2% और आराध्या रोहिल्ला ने 94% अंकों के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा कई अन्य छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इनमें अवंतिका सजवान (93.6%), अर्नव सिंह रावत (93.4%), शुभम महेश्वरी और आर्नवी (दोनों 93.2%) शामिल हैं।

कक्षा 12 में कॉमर्स स्ट्रीम में श्रद्धा मित्तल ने 90.2% अंकों के साथ टॉप किया, जबकि गरवित शर्मा ने 88.4% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में वेदांगी किमोठी ने 90.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्मिता सिंह ने 88.6% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। साइंस स्ट्रीम में आरोहन राजगोपाल ने 89.9% अंकों के साथ टॉप किया और प्राची साहू ने 88.8% अंक प्राप्त किए।

विद्यालय ने इस वर्ष 100% परिणाम हासिल कर एक शानदार उपलब्धि दर्ज की, जिसमें कई छात्रों ने विभिन्न विषयों में विशिष्टता प्राप्त की। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला, डायरेक्टर डॉ. अनुराधा मल्ला और प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों की अथक मेहनत और समर्पण की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से ये शानदार परिणाम संभव हो सके।

Related posts

ग्राफिक एरा में फार्मेसी क्षेत्र में स्टार्टअप पर कार्यशाला

prabhatchingari

10 मार्च से शुरु होगा रेशम कृषि मेला

prabhatchingari

भाजपा ने दो नए चेहरों पर खेला दांव, उत्तराखंड की इन दो सीटों हरिद्वार और पौड़ी पर ये होंगे नए चेहरे

prabhatchingari

एस.एस. जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत कैम्पस को 5 करोड़ जारी

prabhatchingari

जिला आबकारी अधिकारी मिले कार्यालय से नदारद, जिलाधिकारी ने की सर्विस ब्रेक

prabhatchingari

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की शिक्षक चयन प्रक्रिया में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

cradmin

Leave a Comment