देहरादून,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज गोर्खाली सुधार सभामें पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन जागरूकता हेतु केंद्रीय अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा के नेतृत्व में ,सभा परिसर में वृक्षारोपण किया |इस अवसर पर आँवला , नीम , रीठा , अश्वगंधा आदि औषधीय पौधों का रोपण गयाऔर सभीने इन पौधोंकी देखभाल का संकल्प भी लिया |
सभी ने विगत वर्ष लगाये हुए विकसित पौधो को भी पानी दिया
अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखरेख भी करनी चाहिए | एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है |आज इस अवसर पर उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद, महामंत्री गोपाल क्षेत्री , इंजि० मेग बहादुर थापा ,प्रभा शाह , उदय ठाकुर , शाखा अध्यक्ष शमशेर थापा , बहादुर अधिकारी , शंकर थापा, कुशल बोहरा , कै० वाई०बी० थापाजी, कविता गुरूंग , पूर्णिमा प्रधान , सुनीता सैनी, अनिता सोनी , प्रशिक्षुगण एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।