Prabhat Chingari
उत्तराखंड

चमोली के टैक्सी चालकों का राष्ट्रप्रेम, ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को फ्री टैक्सी सेवा

*चमोली के टैक्सी चालकों ने दिखाया राष्ट्रप्रेम, ड्यूटी पर लौट रहे जवानों के लिए फ्री की टैक्सी सेवा*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच पूरे देश में एक बार फिर राष्ट्रप्रेम की भावना चरम पर है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के अधिकतर सरकारी विभागों में छुट्टियों पर गए कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं।वहीं, छुट्टी पर घर आए सेना के जवान भी देश की रक्षा के लिए तेजी से अपनी ड्यूटी पर लौट रहे हैं।
ऐसे समय में चमोली ज़िले के युवाओं ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए अपनी टैक्सी सेवाएं सेना के जवानों के लिए निशुल्क कर दी हैं। जिले के नंदानगर क्षेत्र से एसके टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी सुरेंद्र सिंह, नेगी बिज्जू भाई टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी बिज्जू नेगी, नवीन गौड़ और जोशीमठ की उर्गम घाटी से श्री बैकुंठ टैक्सी सेवा के स्वामी दर्शन नेगी ने छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों तक निशुल्क पहुंचाने की सेवा शुरू की है।यह जानकारी सभी टैक्सी संचालको ने अपने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी हैं।साथ ही अपने मोबाइल नम्बर भी साझा किए हैं।
सुरेंद्र सिंह और बिज्जू नेगी ने बताया कि उनके परिवारों में भी कई सदस्य सेना में कार्यरत हैं, इसलिए उनके भीतर देशभक्ति स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, “जब देश को हमारी जरूरत हो, तो हम पीछे कैसे रह सकते हैं? यदि भविष्य में रिटायर्ड जवानों को भी सेवा के लिए बुलाया जाता है,तो हम उनके लिए भी मुफ्त टैक्सी सेवा प्रदान करेंगे।इन युवाओं की यह पहल न केवल एक सशक्त संदेश देती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सीमाओं की रक्षा केवल हथियारों से नहीं, बल्कि जनसमर्थन और भावनात्मक सहयोग से भी की जाती है।

Related posts

आज से शुरू हुए होलकाष्टक 24 मार्च तक चलेंगे, बंद रहेंगे मांगलिक कार्य, जानिए कबसे शुरू होंगे मांगलिक काम

prabhatchingari

नशा मुक्ति केन्द्रों को स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिया 3 महीने का अल्टीमेटम,

prabhatchingari

एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से नशे के विरूद्ध चलाया गया जन जागरूकता अभियान*

prabhatchingari

जेईई (मेन) 2024 सेशन 2 के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार

prabhatchingari

हॉलमार्क जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

cradmin

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,ने देहरादून के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉ. योगेन्द्र सिंह की सहारनपुर व हरिद्वार में कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू……

prabhatchingari

Leave a Comment