Prabhat Chingari
उत्तराखंडधर्म–संस्कृति

केदार बाबा मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाने का काम शुरू,2 मई को खुलेंगे के कपाट

देहरादून/ रुद्रप्रयाग

ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट दो मई के दिन दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। बाबा केदार की पंचमुखी देव डोली आज बुधवार को गौरीकुंड पहुंच चुकी है।

इस बीच धाम में कपाटोद्घाटन के लिए बाबा केदार के मंदिर को विशेष रूप से 108 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है। साथ ही धाम में रौनक और चहल-पहल बढ़ने लग गई है।

इधर धाम में धार्मिक संस्था श्रीराम बिखुजी की ओर से भंडारा शुरू कर दिया है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को संभाल लिया है। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की और अधीनस्थों को शेष कार्यों को पूरा करने को कहा है। बताया कि कपाटोद्घाटन के लिए केदारनाथ मिंदिर को समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से 108 कुंतल फूलों से सजाने का काम शुरू हो गया है।

मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली बुधवार को गौरी माता मंदिर गौरीकुंड पहुंच गई है। रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह डोली धाम के धाम के लिए प्रस्थान करेगी। दो मई को प्रातः सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे।

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से मंदिर समिति के प्रवचन हाल श्रीराम बिखुजी संस्था के बैनर पर गोपेश्वर के व्यापारियों ने भंडारा शुरू कर दिया है। एक सप्ताह तक चलने वाले भंडारे में पहले दिन करीब 2000 लोगां ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के संयोजक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में नाश्ता, चाय और भोजन की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, जेई विपिन कुमार, खुशहाल सिंह नेगी, मनीष नेगी, जितेंद्र नेगी, प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

Related posts

निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कल जारी करेगी संकल्प पत्र

prabhatchingari

उत्तराखंड बना भ्रष्टाचार का गढ़ढा – आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार को घेरा

cradmin

एसएस-ब्यूटी कैंपेन के साथ दीजिए अपनी ख़ूबसूरती को एक नया रूप, और हर दिन पाइए एक आईफोन-15 जीतने का मौका

prabhatchingari

गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की झांकी को मिला तृतीय स्थान*

prabhatchingari

युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने रुद्रेश्वर महाराज के मेले को राजकीय मेला घोषित करवाने का लिया संकल्प*

prabhatchingari

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्रीअन्न महोत्सव के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

prabhatchingari

Leave a Comment