Prabhat Chingari
उत्तराखंडस्वास्थ्य

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया

*जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चमोली की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र चमोली की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्व दिव्यांग दिवस की अंतर्राष्ट्रीय थीम सशक्तिकरण, समावेश और समानता की ओर कदम दिव्यांगजनों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाएं, समाज में उनकी भागीदारी सम्मान सुनिश्चित करें, विषय पर विचार व्यक्त किए गए। वहीं इस दौरान 5 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के सीएमएस अनुराग धनिक ने दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए सरकार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा समय समय पर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला दिव्यांग केन्द्र के काउंसलर अरविंद बिष्ट ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी दिव्यांगजनो को अपना यूडीआईडी कार्ड बनाना है जिससे उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले में 5265 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए हैं। पुनर्वास केन्द्र के द्वारा दिव्यांगजनों को स्वरोजगार ऋण, व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं।

Related posts

पहाड़ों को जल संकट से बचाएगा ज्वार, बाजरा और मडुआ

prabhatchingari

स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2024 देहरादून में “प्योर ग्रेनरी” ने प्रतिभाग किया

prabhatchingari

जीआरडी में रहेगी 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव अंतारया-24 की धूम

prabhatchingari

हॉवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड (लंदन) द्वारा विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित गौचर निवासी कवि यद्भुवीर बिष्ट हुऐ सम्मानित

prabhatchingari

एक्सिस बैंक केनाल रोड़ ब्रांच का रिबन काटकर शुभारंभ करते मंत्री गणेश जोशी।

prabhatchingari

नैनीताल में बड़ा हादसा, 32 लोगों से भरी बस हुई खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF चला रही राहत एवं बचाव अभियान।*

prabhatchingari

Leave a Comment