Prabhat Chingari
शिक्षा

ग्राफिक एरा का 32 वा स्थापना दिवस

Advertisement

देहरादून, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में 32वे स्थापना दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने विश्वविद्यालय को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा के कन्वेंशन सेंटर में सिल्वर जुबली ऐनीवर्सरी समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में ग्राफिक एरा के साथ शुरुआत से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों व ग्राफिक एरा के साथे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी कई प्रख्यात हस्तियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। ग्राफिक एरा के मुख्य संरक्षक श्री आर. सी. घनशाला और ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी घनशाला को भी ग्राफिक एरा की सफलता में अटूट योगदान देने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। समारोह में ग्राफिक एरा में 25 वर्षों से अधिक से कार्यरत पीआरओ पी. सी. बड़थ्वाल, अटेंडेंट प्रवीण कुमार, ग्राफिक डिजाइनर अरविंद पुजारी, डिप्टी रजिस्ट्रार अनिल कुमार चैहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी. एस. रावत, सुपरवाईजर साकेत चतुर्वेंदी, लाईब्रेरियन दीपक सिंह रावत, ड्राइवर मकसूद आलम, मैस इन्चार्ज गोविन्द प्रसाद चन्द्रा, मैस कर्मचारी देवेन्दर प्रसाद काला को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में नवीन गुप्ता, सतीश शर्मा, वरुण अग्रवाल, कर्नल अनिल नायर, प्रशान्त अरोड़ा, गिनी वासुदेवा, शालिनी बत्रा, ऋतु वासन, अनुज पंवार, शिखा, अनुराग गोयल, हितेन्द्र सक्सेना, प्रो. एस. आर. खंडूजा, हरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह भी शामिल हैं। समारोह में डा. घनशाला ने ‘एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ नहीं तेरी मेरी कहानी है…‘ गीत गाकर खूब तालियां बटोरी।
इससे पहले प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में 10 से 30 वर्षों तक से ग्राफिक एरा से जुड़े शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल केक काटा गया। चेयरमैन डा. कमल घनशाला, मुख्य संरक्षक श्री आर. सी. घनशाला, ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने दोनों विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों व 20 साल से अधिक समय से कार्यरत कार्मिकों के साथ यह विशाल केक काटा।
चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 30 सालों के इस रोमांचक सफर को यादगार बनाने में ग्राफिक एरा से शुरुआत से जुड़े लोगों के योगदान ने अहम भूमिका निभाई है। इसलिए जरूरी है कि ग्राफिक एरा भी इन लोगों का सम्मान करे। डॉ. घनशाला ने कहा कि संस्थान के विकास में हर स्तर के कर्मचारी का योगदान महत्वपूर्ण होता है। ग्राफिक एरा अपने कर्मचारियों की जरूरतों को समझ कर उन्हें हर संभव सहायता देने का प्रयास करता है।
डॉ. घनशाला ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का लगातार देश की सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यालय की सूची में 52वीं रैंक हासिल करना और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज की सभी सीटों का पहली काउंसलिंग में ही फुल होने पर खुशी जाहिर की। ग्राफिक एरा को सफलता की और ज्यादा ऊंचाइयों तक लेकर जाने के लिए सभी को साथ मिलकर परिश्रम करना पड़ेगा।
इस समारोह में 10 से 30 वर्षों तक से ग्राफिक एरा से जुड़े 474 शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में कंप्यूटर साइंस के डा. अमल शंकर शुक्ला, मैनेजमेंट के डा. मनीष बिष्ट, इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की डा. शालिनी सिंह, डीन एकेडमिक्स डा. मनोज चंद्र लोहनी व अन्य कर्मचारियों में आॅफिस असि एच. डी. पाटनी, पीओन ओम प्रकाश, सिक्योरिटी गार्ड, सत्येंद्र सिंह रावत, लैब असिस्टेंट नवनीत रतूड़ी, सफाई कर्मचारी चीनू, अनीता, गुड्डी, जयप्रकाश, आदि भी शामिल हैं। इस अवसर पर चेयरमैन डा. कमल घनशाला पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

Related posts

RIMC के पूर्व छात्र एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करें और युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करें : उपराष्ट्रपति

prabhatchingari

ग्राफिक एरा में हिमालयन दिवस छात्र-छात्राओं से हिमालय पर शोध करने का आह्वान

prabhatchingari

ग्राफिक एरा बना देश का पहला जेन एआई कैम्पस

prabhatchingari

सूबे में पढ़ाई के साथ कमाई भी करेंगे छात्र-छात्राएंः डा. धन सिंह रावत

prabhatchingari

ग्राफिक एरा में बीटेक का नया सत्र शुरू डा. घनशाला ने भविष्य संवारने के गुर बताए

prabhatchingari

ग्राफिक एरा हिल से 193 का टीसीएस में प्लेसमेंट

prabhatchingari

Leave a Comment