देहरादून — अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा एक भव्य योग सत्र का आयोजन यूसीएफ सदन, देहरादून में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खाद्य निगम (FCI) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर BIS देहरादून के प्रमुख एवं निदेशक सौरभ तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा:
> “बीआईएस में हम जीवन के सभी पहलुओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु उत्कृष्टता और मानकीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। ठीक उसी प्रकार, योग जीवन जीने का एक ऐसा मानक है जो शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति को बढ़ावा देता है। योग को अपनाकर हम एक स्वस्थ समाज और अंततः एक स्वस्थ ग्रह की दिशा में योगदान देते हैं।”
इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” (Yoga for One Earth, One Health) को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षित योग विशेषज्ञ के निर्देशन में प्राणायाम, ध्यान एवं व्यावहारिक योग आसनों के अभ्यास से की गई।
BIS देहरादून के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की और योग के लाभों को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया।
कार्यक्रम का समापन वैदिक शांति मंत्रों के मंगल उच्चारण के साथ हुआ:
> ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
मा कश्चिद् दुःख भाग् भवेत्।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
योग सत्र की सौम्यता और सकारात्मक ऊर्जा को आगे बढ़ाते हुए एक विशेष वृक्षारोपण अभियान भी आयोजित किया गया, जिसकी प्रेरणादायक थीम थी — “एक पेड़ माँ के नाम”। इस पहल के माध्यम से प्रकृति और मातृत्व दोनों के प्रति आदर और संवेदना व्यक्त की गई।