शैक्षणिक नेतृत्व, नीति निर्धारण एवं तकनीकी दक्षता पर हुआ मंथन
देहरादून, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा संचालित एसजीआरआर पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वार्षिक अधिवेशन आज श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों — उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली आदि — से आए 100 से अधिक स्कूल प्रधानाचार्यों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन व ब्रह्मलीन श्री महंत इन्द्रेश चरण दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई देहरादून, तथा विशिष्ट अतिथि वीना रावत, आजीवन सदस्य, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, ने अन्य गणमान्य अधिकारियों के साथ समारोह की शुरुआत की।
कार्यक्रम में शैक्षणिक नेतृत्व, प्रधानाचार्य की भूमिका, वार्षिक शैक्षणिक योजना, तकनीकी दक्षता, एवं लेखा व्यवस्थापन जैसे विविध बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने बदलते शैक्षिक परिप्रेक्ष्य और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका पर बल देते हुए कहा, “आज के समय में शिक्षकों को तकनीकी रूप से अपडेट रहना अनिवार्य है। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जीवन की दिशा तय नहीं करते, शिक्षकों को विद्यार्थियों को इस तनाव से बाहर लाने में सहायता करनी चाहिए।”
विशिष्ट अतिथि वीना रावत ने कहा, “श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज की कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण एसजीआरआर मिशन के विद्यालय सुव्यवस्थित और गुणवत्ता परक शिक्षा दे पा रहे हैं।”
कविता सिंह, प्रधानाचार्या, तालाब शाखा — शैक्षणिक नेतृत्व व वार्षिक योजना
संदीपना जायसवाल, प्रधानाचार्या, बाॅम्बे बाग — प्रधानाचार्य की भूमिका
डी.पी. विज्लवाण, प्रधानाचार्य, गजरौला — योग्यता आधारित शिक्षा व समग्र मूल्यांकन
जी.एस. तोमर, शिक्षा अधिकारी — प्रभावी शैक्षणिक नेतृत्वकर्ता के गुण व कौशल
विनय मोहन थपलियाल, शिक्षा अधिकारी — लेखा विभाग, ई.एस.आई.सी. व ई.पी.एफ. प्रबंधन
कार्यक्रम में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पटेल नगर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का समापन सुनील कोठारी, प्रधानाचार्य, ऋषिकेश शाखा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षा अधिकारी, लेखा प्रमुख एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।