कोरोनेशन ऑटोमेटेड पार्किंग तैयार — चिकित्सालय को हैंडओवर, डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के वाहन सहजता से होने लगे पार्क
तीन लोकेशनों — कोरोनेशन हॉस्पिटल, तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड — पर तैयार
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शहर की यातायात समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक अभिनव प्रयोग के तहत कोरोनेशन जिला चिकित्सालय में ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग सुविधा तैयार कर ली गई है और इसे चिकित्सालय प्रशासन को हैंडओवर कर दिया गया है। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के वाहन अब इस सुविधा में स्वतः और सुरक्षित रूप से पार्क हो रहे हैं।
इस परियोजना के तहत तीन स्थानों — कोरोनेशन हॉस्पिटल (18 वाहन क्षमता), तिब्बती मार्केट (132 वाहन क्षमता) और परेड ग्राउंड (96 वाहन क्षमता) — पर आधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम स्थापित किए गए हैं। इन सभी पार्किंग सुविधाओं का टेस्टिंग, ट्रायल और कमीशनिंग कार्य पूरा हो चुका है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार, यह सिस्टम कम स्थान में अधिक वाहनों के सुरक्षित और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा प्रदान करता है। इन पार्किंग को आवश्यकतानुसार स्थानांतरित भी किया जा सकता है, जिससे यह तकनीक अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी उपयोगी सिद्ध हो सकती है।
पार्किंग संचालन के लिए 2 कुशल तकनीकी ऑपरेटर तैनात किए गए हैं तथा उन्हें जिला योजना के तहत बीमा कवर भी दिया जाएगा। कोरोनेशन अस्पताल में स्टाफ पार्किंग सुविधा से मरीजों और तीमारदारों के लिए अतिरिक्त पार्किंग स्थान उपलब्ध हुआ है, जिससे अस्पताल परिसर में अव्यवस्था भी कम हुई है।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा परिकल्पित “आधुनिक एवं जाममुक्त शहरी व्यवस्था” की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। जल्द ही मा. मुख्यमंत्री द्वारा इन तीनों पार्किंगों का औपचारिक लोकार्पण कर इन्हें जनमानस को समर्पित किया जाएगा।
डीएम का यह नवाचारपूर्ण प्रयोग देहरादून जैसे शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने में एक मॉडल के रूप में उभर रहा है, जिसे आगे चलकर अन्य क्षेत्रों में भी अपनाया जा सकता है।