Prabhat Chingari
राष्ट्रीय

ईडीआईआई ने अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया

देहरादून, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) ने 20 अप्रैल को अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने इस अवसर पर वर्चुअली संबोधित किया । उन्होंने गुजरात के अद्वितीय विकास मॉडल की सराहना की और देश व बाहर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ईडीआईआई की भूमिका की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा, “आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, एक अग्रणी स्टार्टअप राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है, और इस दिशा में ईडीआईआई का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने ईडीआईआई गोवा केंद्र द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का भी उल्लेख किया । इस मौके पर दिनेश सिंह रावत ने कहा, “ईडीआईआई ने उद्यमिता का उपयोग करके सभी वर्गों के लोगों के उत्थान और उन्नत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
मुख्य अतिथि डॉ. पिरुज़ खंबाटा ने कहा, कि उद्यमिता ने लंबा सफर तय किया है; इसे सामाजिक-आर्थिक विकास के एक शक्तिशाली साधन के रूप में सराहा जा रहा है। ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना उद्यमिता, कौशल विकास, टेक्नोलोजी, ईनोवेशन और विस्तारित बाजारों जैसे स्तंभों पर आधारित है। मैं ईडीआईआई की सराहना करता हूँ। सुनील अंचीपाका, सचिव (उद्योग), गोवा ने कहा, “गोवा अपनी अनोखी संस्कृति, रचनात्मकता और वाणिज्यिक दृष्टिकोण के साथ तेजी से सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक के रूप में उभर रहा है। इस कार्यक्रम में बी. एस. पाई आंगले, मेनेजिंग डायरेक्टर, ईडीसी लिमिटेड, गोवा; दिनेश सिंह रावत पल, चीफ जनरल मेनेजर एवं जोनल हेड (अहमदाबाद ज़ोन), आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद (एवं गवर्निंग बोर्ड मेम्बर, ईडीआईआई) तथा डॉ. सुनील शुक्ला, डायरेक्टर जनरल, ईडीआईआई आदि शामिल रहे ।

Related posts

राष्ट्रीय खेलों के पहले ही दिन साबित हुई हाईटेक शूटिंग रेंज की गुणवत्ता

prabhatchingari

चौथे ईएमआरएस राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान उत्तराखंड चैंपियन बनकर उभरा

prabhatchingari

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने किया अहमदाबाद के चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण

prabhatchingari

बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री यवेस लेटर, सम्मेलन में बोले,भारत के पास एक शानदार संपत्ति है उस की भाषा कौशल”

prabhatchingari

दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी,ऐतिहासिक व सर्वग्राही है आम बजट : मुख्यमंत्री

prabhatchingari

दिल्ली में खिला 27 साल बाद कमल: भाजपा की ऐतिहासिक जीत के प्रमुख कारण

prabhatchingari

Leave a Comment