Prabhat Chingari
खेल–जगत

22 वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का उम्दा प्रदर्शन

Advertisement

22 वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का उम्दा प्रदर्शन (शिवांश कुंवर)

देहरादून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में 22वी उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 5 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक किया गया। जिस में उत्तराखंड प्रदेश के 1200 से 1500 निशानेबाजों ने अपने अपने इवेंट्स व आयु वर्ग में सटीक निशाना लगाये । हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में पद्मश्री जसपाल राणा के द्वारा प्रशिक्षित मनु भाकर द्वारा दोहरे पदक प्राप्त करने से सभी निशानेबाज खिलाडी उत्साहित दिखे। प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल, RIMC, उत्तराखंड पुलिस, वेलम बॉयज स्कूल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, एकोल ग्लोबल स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल व अन्य निशानेबाजी संस्थाओं के निशानेबाजों ने भाग लिया प्रतियोगिता का समापन 11 अगस्त 2024 रविवार को जसपाल राणा निशानेबाजी अकादमी देहरादून में राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा द्वारा किया गया। *प्रतियोगिता में ISSF एयर पिस्टल वर्ग व NR .22 Rifle वर्ग में उत्तराखंड पुलिस का दबदबा रहा, ISSF एयर पिस्टल पुरुष में उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा, संदीप कुमार और रोशन सिंह ने कांस्य पदक और NR राइफल वर्ग में प्रिया कैंतुरा, शीला सजवान, कलावती रावल और विनेश रावत ने सोने पर कब्जा किया। पदक विजेताओं में इक्वल ग्लोबल गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल, आर आई एम सी, बुल्स आई शूटिंग अकादमी, दून इंस्टिट्यूट ऑफ़ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल, यूनिसन गर्ल्स स्कूल, स्नाइपर शूंटिंग अकैडमी, के निशानेबाज खिलाड़ियों ने व मनीष कुमार, अदनान जफर, राजश्री रावत, राशि शर्मा, अनुराधा डबराल, मीनू बाला, अनाहिता शर्मा, दीपक कुमार, रानू तिवारी, वरदान बालियान, गगनदीप सिंह, हर्षवर्धन चौबे, तेजस्वी वर्मा पैरा वर्ग में पूनम कवि, अनिल कवि गुंजन चौहान आदि खिलाड़ियों ने पदक जीते। प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य नारायण सिंह राणा, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, और अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी व पैरा कोच सुभाष राणा द्वारा पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अशोक साईं, सुरेंद्र सिंह राणा, राजेंद्र सिंह राणा, अरुण सिंह,अनिल कवि, आनंद सिंह, अनुज पोखरियाल, सुमित शर्मा, मनीष कुमार, संजय कुमार, नैना राणा, रोहित प्रजापति, शिवलाल डोगरा, सुधीर कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

वाटर स्पोर्ट्स कप में छाए एमपी के खिलाड़ी

prabhatchingari

सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप (आरट्रिस्टिक) में प्रथम बार उत्तराखण्ड के सबसे अधिक जिमनास्ट प्रतिभाग करेंगे….

prabhatchingari

पैरालंपिक खिलाड़ियों ने किया है अपने खेल कौशल से अन्य लोगो को प्रेरित करने का कार्य

prabhatchingari

ऐतिहासिक पहल पर लगी मुहर, 31 पदक विजेता खिलाड़ियों का सरकारी नौकरी के लिए चयन

prabhatchingari

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से डेयरडेविल महिला बाइकर्स द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया ……..

prabhatchingari

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खिलाड़ियों को दी बधाई

prabhatchingari

Leave a Comment