Prabhat Chingari
उत्तराखंडस्वास्थ्य

पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून – पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जेपी वेडिंग प्लेस, कैमरी दूधली रोड, देहरादून में आयोजित कि गई। इस शिविर में 100 से अधिक स्थानीय लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया और दवाइयां प्राप्त की। इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य सहयोगी के रूप में वीर गोर्खा कल्याण समिति ने अपना सहयोग दिया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया एवं अपनी जांच करवाई।

पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर हम विभिन्न जिलों में नियमित रूप से करवा रहे हैं ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ सके। खासकर बरसात की शुरुआती दिनों में मौसम के उतार-चढ़ाव से हर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती रहती है, शहर के नजदीक लोगों के पास अनेक सुविधाएं होती है परंतु शहर से दूर दराज के क्षेत्रों में जो लोग रहते हैं उन्हें उस तरह की सुविधा नहीं मिल पाती है, इसलिए हमारा उद्देश्य रहता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वस्थ रहने में मदद करें। उन्होंने कहा अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य शिविर में आए हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए कूपन दिया गया है जिसमें ओपीडी बिल्कुल निशुल्क होगा, वहीं वीर गोरख कल्याण समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर में आए हुए सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया जो कि हमारे लिए एक गर्व की बात है, मैं वीर गोरख कल्याण समिति को इस सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

इस शिविर में पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कि ओर से डॉ. आर सी रावत, डॉक्टर प्रकाश, डॉक्टर भूमिका, शफीहाद, मनोज, विवेक, कीर्ति, धीरज, तन्नु , गौरव कांत जायसवाल एवं वीर गोरख कल्याण समिति की ओर से अध्यक्ष कमल थापा, महासचिव विशाल थापा एवं कोषाध्यक्ष टेकू थापा मौजूद रहे।

Related posts

टीएचडीसीआईएल-आईकेसीए अकादमी ने एशियाई कैनो स्प्रिंट कप, हांगकांग में 3 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीतकर देश को किया गौरवान्वित

prabhatchingari

पवनदीप राजन और स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप से युवा महोत्सव का दूसरा दिन हुआ रोशन

prabhatchingari

राजकीय उद्यान रामगढ़ पहुँचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, किसानों से की मुलाकात

prabhatchingari

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने NEET और JEE उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल

prabhatchingari

स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी

prabhatchingari

सीएम घोषणाओं के तहत संचालित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें -डीएम

prabhatchingari

Leave a Comment