Prabhat Chingari
उत्तराखंडधर्म–संस्कृति

अनंत गोपाल संगीत मंच समिति एवं गुरुकुल देहरादून का स्वर्ण जयंती समारोह – तरंग 25

देहरादून, शास्त्रीय संगीत व नृत्य को समर्पित अनंत गोपाल संगीत मंच समिति एवं गुरुकुल देहरादून अपने स्वर्णिम 50 वर्षों की सांस्कृतिक यात्रा का उत्सव “तरंग – 25” के माध्यम से मना रही है। यह आयोजन 22 जून 2025 को रविवार को सायं 5 बजे श्री गुरुराम राय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, पटेल नगर, देहरादून में आयोजित होगा।

इस समारोह में संस्था के सौ से अधिक छात्र-छात्राएं संतवाणी, नाद ब्रह्म, ताल तंत्र, सुर सृजन, आदियोगी आदि शीर्षकों के अंतर्गत संगीतमय प्रस्तुतियाँ देंगे। यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार के प्रति संस्था की पाँच दशकों की निष्ठा का प्रतीक होगा।

संस्था की स्थापना वर्ष 1975 में स्वर्गीय चंद्रकांता भटनागर द्वारा की गई थी, जिन्होंने संगीत को साधना और सेवा का माध्यम मानते हुए “अनंत गोपाल संगीत मंदिर” की नींव रखी। उनका उद्देश्य था संगीत के माध्यम से समाज विशेषकर महिलाओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना। उनके जीवन की यह प्रेरक धरोहर आज उनकी पौत्री प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में समृद्ध हो रही है, जिसमें वर्तमान में 100 से अधिक विद्यार्थी नियमित रूप से संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी जी, एवं अतिविशिष्ट अतिथिगण होंगे स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राजपुर विधायक खज़ान दास, और देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल।

आज आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के प्रबंधक नरेश भटनागर, अध्यक्ष प्रतिभा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष ध्रुव भटनागर, उपाध्यक्ष डॉ. यश श्रीवास्तव सहित अनेक पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संस्थान के स्वर्णिम 50 वर्ष – भारतीय संस्कृति के लिए एक अनमोल समर्पण।

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों स्थलीय निरीक्षण।

prabhatchingari

खिलाड़ी देंगे देवभूमि को ग्लोबल पहचान

cradmin

लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’

prabhatchingari

ड्रीम स्मार्टफ़ोन की फ़ाइनैंसिंग करने के लिए बेहतरीन गाइड: चुनें, फ़ाइनैंस करें और आनंद लें- आशीष तिवारी, चीफ़ मार्केटिंग ऑफ़िसर, होम क्रेडिट इंडिया

prabhatchingari

नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ

prabhatchingari

कश्मीर सोनमार्ग में देवाल की सरोजनी कोटेडी नें स्नो शू में जीता पहला स्वर्ण पदक

prabhatchingari

Leave a Comment