Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

धार्मिक पर्यटन सहकारिता,और पशुपालन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई विभागों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने प्रेस ब्रीफिंग के माध्यम से मीडिया को निर्णयों की जानकारी दी।कैबिनेट ने सहकारिता विभाग में उप निबंधक (ऑडिट) के लेवल 11 के एक निसंवर्गीय पद को 5 वर्षों के लिए सृजित करने को मंजूरी दी है। यह कदम विभागीय कार्यों को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बद्रीनाथ धाम की दीवारों पर होगी म्यूरल आर्ट – पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने बद्रीनाथ धाम में स्थित आईएसबीटी वॉल्स पर मास्टर प्लान के अंतर्गत म्यूरल आर्ट वर्क कराए जाने को मंजूरी दी। यह कदम धार्मिक महत्व के इस स्थल की सुंदरता में चार चांद लगाएगा और श्रद्धालुओं के लिए एक अलग ही अनुभव प्रस्तुत करेगा।
पशुपालन योजना में संशोधन – अब सामान्य वर्ग को भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ

पशुपालन विभाग की अनुसूचित जाति/जनजाति को 90% सब्सिडी देने वाली योजना और गंगा गाय योजना को अब विलय कर दिया गया है। कैबिनेट ने इस विलय को मंजूरी दी है। इसके तहत अब इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के लोग भी ले सकेंगे। यह निर्णय राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करेगा और अधिक लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा।
पशुधन प्रसार अधिकारियों के प्रशिक्षण की अवधि हुई कम
कैबिनेट ने पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारियों की नियुक्ति के बाद दी जाने वाली 2 वर्ष की प्रशिक्षण अवधि को 1 वर्ष कर दिया है। यह निर्णय प्रशिक्षण प्रक्रिया को अधिक कुशल और त्वरित बनाएगा, जिससे अधिकारी जल्द ही फील्ड में कार्यरत हो सकेंगे
उत्तराखंड कैबिनेट की यह बैठक सहकारिता, धार्मिक पर्यटन और पशुपालन के क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा लेकर आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लिए गए ये निर्णय प्रदेश के समग्र विकास को गति देंगे।

Related posts

श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन किये।

prabhatchingari

श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खुले: पंचकेदारों में द्वितीय केदार के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

prabhatchingari

प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में उत्तराखंड के देवव्रत पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया।

prabhatchingari

बद्रीनाथ मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

prabhatchingari

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में पेस्टल वीड कॉलेज के छात्राएं गोल्ड मेडल से सम्मानित

prabhatchingari

देर रात फटा बादल भारी नुकसान की आशंका

prabhatchingari

Leave a Comment