*देहरादून।* देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित श्री नरसिंह कृपा धाम के महंत स्वामी शशिकांत रामानुजदास को अयोध्या में हो रहे श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
महाराज श्री ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि इतने बड़े आयोजन में मुझ अकिंचन को भी सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मेरे ऊपर रामलला सरकार की विशेष कृपा है। लगभग 500 वर्षों से चल रहे सतत प्रयास एवं लाखों हुतात्माओं के बलिदान के फल स्वरुप 22 जनवरी को वह शुभ घड़ी आई है जिसमें श्री राम लला सरकार भव्य दिव्य एवं नव्य मंदिर में वैदिक विधि विधान से विराजित होंगे यह संपूर्ण सनातनी लोगों के लिए गर्व की बात होगी।
महाराज जी अयोध्या में स्थित श्री कौशलेश सदन पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या ‘भास्कर’ जी के शिष्य हैं।
महाराज श्री के गुरुदेव श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वालों में से एक है।