Prabhat Chingari
धर्म–संस्कृति

श्री नरसिंह कृपा धाम के महंत स्वामी शशिकांत रामानुजदास को मिला श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण*

*देहरादून।* देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित श्री नरसिंह कृपा धाम के महंत स्वामी शशिकांत रामानुजदास को अयोध्या में हो रहे श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।

महाराज श्री ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि इतने बड़े आयोजन में मुझ अकिंचन को भी सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

मेरे ऊपर रामलला सरकार की विशेष कृपा है। लगभग 500 वर्षों से चल रहे सतत प्रयास एवं लाखों हुतात्माओं के बलिदान के फल स्वरुप 22 जनवरी को वह शुभ घड़ी आई है जिसमें श्री राम लला सरकार भव्य दिव्य एवं नव्य मंदिर में वैदिक विधि विधान से विराजित होंगे यह संपूर्ण सनातनी लोगों के लिए गर्व की बात होगी।

महाराज जी अयोध्या में स्थित श्री कौशलेश सदन पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या ‘भास्कर’ जी के शिष्य हैं।

महाराज श्री के गुरुदेव श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वालों में से एक है।

Related posts

जागरा (देवनायणी) मेला पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं रखा जाये ध्यान: महाराज

prabhatchingari

विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना

prabhatchingari

श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के प्रहरी बने एसडीआरएफ के जवान

prabhatchingari

हिंदू समाज को स्वालंबी स्वाभिमान व राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत करने हेतु , निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा।

prabhatchingari

चारधाम : भव्य और दिव्य होगा कपाटोत्सव…कपाट खुलते समय धामों में होगी पुष्प वर्षा

prabhatchingari

उत्तरांचल प्रेस क्लब में वंदना अग्रवाल बनी तीज क्वीन

prabhatchingari

Leave a Comment