देहरादून, दुनिया का छठा सबसे बड़े आभूषण विक्रेता (ज्वेलर) मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए मार्च 2025 तक 12 नए शोरूम खोलने की तैयारी में है. इस हालिया विस्तार से 13 देशों में कंपनी के कुल शोरूम की संख्या 391 तक पहुंच जाएगी और कंपनी की मौजूदगी भारत के 19 राज्यों तक हो जाएगी.
ये नए शोरूम मुंबई के पनवेल, पुणे के सिंहगढ़ रोड, ओडिशा के ब्रह्मपुर रोड और सौभाग्य नगर, झारखंड के धनबाद, कर्नाटक के होस्पेट, नगरभवी और चित्रदुर्ग, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, अमलापुरम और मछलीपट्टनम एवं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित होंगे.
मलाबार ग्रुप ने विस्तार के इस चरण में कुल 600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इस वित्त वर्ष में विभिन्न पदों पर 406 कर्मचारियों की नियुक्ति की है.
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने 2025 में 60 नए शोरूम खोलने की योजना बनाई है. इससे कंपनी की वैश्विक उपस्थिति का और अधिक विस्तार होगा. अप्रैल 2025 में ग्रुप पांच नए शोरूम का उद्घाटन करेगा, जिससे मध्य पूर्व, ब्रिटेन और कनाडा में समूह का और अधिक विस्तार होगा.
इस विस्तार को लेकर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “हमारी विस्तार योजना (एक्सपेंशन प्लान) वैश्विक स्तर पर उपस्थिति बढ़ाने और क्वालिटी पर केंद्रित, पारदर्शी खुदरा (ट्रांसपैरेंट रिटेल) प्रैक्टिस उपलब्ध कराते हुए दुनिया भर में अधिक से अधिक लोगों को विश्वस्तरीय खरीदारी अनुभव प्रदान करने के हमारे व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है. हम नैतिक व्यापार प्रथाओं (इथिकल बिजनेस प्रैक्टिस) और जिम्मेदार तरीके से सोर्सिंग करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और ये हमारे मूल्यों (वैल्यूज) के केंद्र में हैं. हम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं और नए बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे में हर शोरूम की शुरुआत से हम दुनिया के नंबर एक ज्वेलरी और लक्जरी ब्रांड बनने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा रहे हैं. वैश्विक बाजार में इस पैठ से ना सिर्फ हमारी पहुंच बढ़ती है बल्कि एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होती है जो दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उत्कृष्टता (एक्सीलेंस), प्रमाणिकता (इंटिग्रिटी) और बेजोड़ लग्जरी एक्सपीरियंस प्रदान करता है.”
हमारे सभी शोरूम में पारंपरिक और नए जमाने के ज्वेलरी कलेक्शन की एक विस्तृत रेंज देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ लोगों को खरीदारी का पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस भी मिलेगा जो उत्कृष्ट ग्राहक सेवा को लेकर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स भारत में 11 अत्याधुनिक कारखानों और पांच अंतरराष्ट्रीय इकाइयों का परिचालन करता है, जिससे आभूषण विनिर्माण (ज्वेलरी मैन्यूफैक्चरिंग) में विश्वस्तरीय शिल्प कला और गुणवत्ता (क्वालिटी) सुनिश्चित होती है. हैदराबाद, जयपुर और बेंगलुरु में स्थित इसकी प्रमुख इकाइयां इनोवेशन हब के रूप में काम करती हैं. ये इकाइयां कानून के अनुपालन (लीगल कम्प्लायंस), क्वालिटी एश्योरेंस और सस्टेनेबिलिटी के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए उत्कृष्ट डिजाइन तैयार करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. उत्पादन (प्रोडक्शन) के अलावा, कंपनी कर्मचारियों की बेहतरी, पेशेवर सेहत और सेफ्टी पर बहुत अधिक जोर देती है, जिससे कामकाज का ऐसा अनुकूल माहौल तैयार होता है जो कारीगरों को सशक्त बनाता है और विश्व की सबसे अच्छी प्रैक्टिस को बनाए रखता है.
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने ‘मलाबार प्रॉमिसेज’ के जरिए ग्राहक संतुष्टि को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है, जिसमें लागत के विस्तृत विवरण के साथ पारदर्शी तरीके से कीमत तय करना, सभी वैश्विक शोरूम में लाइफटाइम फ्री मेंटेनेंस सर्विसेज उपलब्ध कराना और पुराने सोने एवं हीरे पर 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू देना शामिल हैं. कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि सभी गहने 100 प्रतिशत एचयूआईडी-कम्प्लायंट हों और पूरी तरह से पारदर्शी एवं प्रमाणिक हों. प्रमाणित हीरे (सर्टिफाइड डायमंड्स) 28-प्वाइंट क्वालिटी चेक से गुजरते हैं और हर गहने की खरीद पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक साल का इंश्योरेंस मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों के पास कवरेज और वारंटी बढ़वाने का विकल्प भी है. ब्रांड इस बात की भी गारंटी देता है कि उसके सोने अधिकृत माध्यम से जिम्मेदार तरीके से सोर्स किए जाते हैं, जिससे पूरे सप्लाई चेन में नैतिक व्यापार प्रथा सुनिश्चित होता है.