Prabhat Chingari
उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत एसपी चमोली ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक*

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत एसपी चमोली ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए चमोली पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
इन तैयारियों की गहन समीक्षा के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने जनपद के समस्त अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक का मुख्य एजेंडा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों की व्यवस्थित रूप से समीक्षा करना और सुरक्षा एवं समन्वय से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना था।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की संवेदनशीलता और इसमें शामिल होने वाले विशिष्ट महानुभावों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी महानुभावों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कार्यक्रम स्थल, यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखना और विधानसभा परिसर के बाहरी क्षेत्रों (आउटर कार्डन) में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने हेतु मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से करने तथा कार्यक्रम स्थल के भीतर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में तैनात किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
बैठक में कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस बल की रहने आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा करते हुए प्रभारी निरीक्षक गैरसैण को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Related posts

कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज़ के लॉन्च के साथ एग्रीकल्चर सेक्टर में रखा कदम

prabhatchingari

भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी,ने देश की खुशहाली की कामना

cradmin

सेंट्रियो मॉल में आयोजित हुए एमटीवी डेट टू रिमेम्बर के देहरादून ऑडिशन

prabhatchingari

प्रतिभा बघेल की क्लासिकल गज़लों ने बिखेरा जादू

prabhatchingari

जीडीसी और वेव्स में भारतीय प्रतिभा की चमक, गेमिंग स्टार्टअप और छात्र करेंगे वैश्विक मंच पर प्रदर्शन

prabhatchingari

आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची

prabhatchingari

Leave a Comment