Prabhat Chingari
अपराधउत्तराखंड

STF ने किया साइबर धोखाधड़ी के राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 4 को नोटिस

साल की शुरुआत में STF ने किया बड़ा खुलासा, साइबर ठगी में शामिल राष्ट्रीय गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून! उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले में दिल्ली से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर देहरादून के निवासी से करीब 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। अब तक इस मामले में 12 आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसने नौकरी पाने के लिए naukri.com पर सर्च किया था, जिसके बाद फर्जी व्हाट्सएप नंबरों और ईमेल आईडी के जरिए उसे ठगा गया। ठगों ने जानी-मानी कंपनियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर रजिस्ट्रेशन चार्ज, दस्तावेज सत्यापन, और वीजा प्रोसेसिंग के नाम पर पीड़ित से रकम ऐंठी।ऐसे करते थे ठगी

ठग पीड़ितों को फर्जी जॉब ऑफर देकर दस्तावेज सत्यापन, जॉब सिक्योरिटी और वीजा प्रोसेसिंग जैसे बहाने बनाकर रकम मांगते थे। ठगी से प्राप्त रकम को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करने के बाद इसे USDT क्रिप्टो करेंसी के रूप में विदेश भेजा जाता था।पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और डेटा के आधार पर पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हाल ही में दो और आरोपियों—रवि ढींगरा और हरपाल सिंह—को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 17 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप और दर्जनों सिम कार्ड बरामद हुए हैं।
इसके अलावा चार अन्य आरोपियों को 41A CrPC के तहत नोटिस दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, ठगी में शामिल गिरोह के अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं, जिसमें दुबई, चीन और पाकिस्तान से संपर्क होना सामने आया है।
STF नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे फर्जी ऑफर्स और अनजान कॉल्स से सावधान रहें। किसी भी अनजान नंबर पर अपने दस्तावेज़ साझा न करें और फर्जी निवेश योजनाओं से बचें। वित्तीय साइबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 पर दें।
इस मामले का खुलासा इंस्पेक्टर विकास भारद्वाज के नेतृत्व में साइबर थाने की टीम ने किया। टीम में उप-निरीक्षक राजीव सेमवाल, एएसआई सुरेश कुमार,

Related posts

डाक्टर दर्शन सिंह नेगी को मिला उत्तराखंड लोक भाषा साहित्य सम्मान 2023

prabhatchingari

बढ़ता बदमाशों का आतंक, 10 से 12 लडको ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को जमकर पीटा,

prabhatchingari

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर चलाए विशेष जागरूकता अभियान-डीईओ

prabhatchingari

देहरादून से महाकुंभ के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

prabhatchingari

सोनप्रयाग, रामपुर के पास नदी में दिखाई दे रहे अज्ञात शव को SDRF ने किया बरामद।

prabhatchingari

मनवीर चौहान के विवादित बयान पर गरिमा दसौनी का पलटवार!

prabhatchingari

Leave a Comment