देहरादून : सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, 12 नए प्रस्ताव हुए पास -:शहरी विकास विभाग में 800 से ज्यादा पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित में शामिल किया जाएगा
. पुराने वाहनों को सीएनजी में तब्दील करने को लेकर कैबिनेट में लिया गया निर्णय
. गाड़ी को स्क्रैप करने के बाद सेमी अकाउंट से मिलेगा धन राशि का लाभ
. स्क्रैप किए जाने के बाद जो राशि मिलती है उसका मिलेगा लाभ
. हाइब्रिड गाड़ियों को मिलेगी टैक्स में छूट
. प्राइवेट गाड़ियों में मिलेगी उत्तराखंड में छूट
. बैट्री प्लस पैट्रोल गाड़ियों में मिलेगी छूट
. कार्मिक विभाग के तहत वर्दी धारक पदों के अलग-अलग परीक्षा होती थी
. लेकिन अब वर्दी धारी या कांस्टेबल के लिए होगी एक ही परीक्षा
. सब इंस्पेक्टर की भी एक ही भर्ती परीक्षा होगी
. लिखित परीक्षा एक ही होगी
. उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के ढांचे में बदलाव
. 15 और नए पदों को मंजूरी
. 1 अस्थायी और 14 अस्थायी पद से स्वीकृत किए गए
. मानव अधिकार आयोग में भी 12 पद नए सूचित किए गए
. पर्यटन विभाग के 4 प्रस्तावों पर मुहर
. बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत 4 काम सीएसआर के तहत कराने को मंजूरी
. सीएसआर फंड के तहत नहीं हुआ काम तो फिर प्रदेश या केंद्र सरकार कराएगी काम
. शेष मित्र लोटस वॉल बद्रीनाथ के लेख फ्रंट
. अराइवल प्लाजा
. ट्री एंड रिवर्स कल्चर
. सुदर्शन चक्र का कल्चर के होने काम
. Ops की तर्ज पर एनपीएस में भी पुरानी सेवा को देखते हुए बढ़ेगी ग्रेच्युटी
