देहरादून,
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा कृषि विभाग, उत्तराखण्ड शासन के सहयोग से द्विदिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम (Capacity Building Programme) का आयोजन दिनांक 18 एवं 19 जून 2025 को कृषि निदेशालय, नंदा की चौकी, देहरादून स्थित सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ BIS देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता, मानकीकरण, प्रमाणीकरण तथा संबंधित प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना तथा उनके कार्य-कौशल को सुदृढ़ करना है, जिससे कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।
यह पहल न केवल विभागीय दक्षता को सशक्त बनाएगी, बल्कि उत्तराखण्ड राज्य में गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात को भी बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.सी. पाठक, निदेशक, कृषि विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने भी प्रतिभाग किया और BIS के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ सुरेश गोपाल, फैकल्टी एवं क्षमता निर्माण विशेषज्ञ, BIS ने गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों को आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी अनुभव बताया।