Prabhat Chingari
उत्तराखंडजीवन शैली

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा द्विदिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून,
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा कृषि विभाग, उत्तराखण्ड शासन के सहयोग से द्विदिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम (Capacity Building Programme) का आयोजन दिनांक 18 एवं 19 जून 2025 को कृषि निदेशालय, नंदा की चौकी, देहरादून स्थित सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ BIS देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता, मानकीकरण, प्रमाणीकरण तथा संबंधित प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना तथा उनके कार्य-कौशल को सुदृढ़ करना है, जिससे कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता मानकों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

यह पहल न केवल विभागीय दक्षता को सशक्त बनाएगी, बल्कि उत्तराखण्ड राज्य में गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात को भी बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.सी. पाठक, निदेशक, कृषि विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने भी प्रतिभाग किया और BIS के इस प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ सुरेश गोपाल, फैकल्टी एवं क्षमता निर्माण विशेषज्ञ, BIS ने गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों को आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी अनुभव बताया।

Related posts

एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने तैराकी में दिखाया दम-खम, उपविजेता ट्रॉफी की हासिल।*

prabhatchingari

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी चयन हेतु भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न*

prabhatchingari

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी  अगस्त्यमुनि में विशाल रोड शो में  हुए शामिल,ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग” में चौलाई से तैयार किया महाप्रसाद

prabhatchingari

तीन दिवसीय देहरादून फैशन वीक की मचेगी धूम दून पहुंचेंगे नेहा सक्सेना सहित अन्य सेलेब्रिटीज़ और बड़े फैशन डिज़ाइनर

prabhatchingari

मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में कार्यरत डॉ जगमोहन नेगी बने जिला रोवर कमिश्नर

prabhatchingari

डीडी कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

prabhatchingari

Leave a Comment