Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

उत्तराखंड बना भ्रष्टाचार का गढ़ढा – आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार को घेरा

देहरादून, उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तराखंड के सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने आज देहरादून स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर गम्भीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शासन-प्रशासन का हर स्तर भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है – अधिकारी से लेकर मंत्री तक सभी इस गोरखधंधे में संलिप्त हैं।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले में जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं और सरकार ने इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। उन्होंने राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे आय से अधिक संपत्ति और सैन्यधाम घोटाले में घिरे हुए हैं। इस मामले में हाई कोर्ट ने भी मंत्री से जवाब तलब किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि भ्रष्टाचार शीर्ष स्तर तक फैला हुआ है।

उन्होंने कहा, “सैन्यधाम घोटाले में करोड़ों रुपये की अनियमितताएं सामने आई हैं, लेकिन सरकार और संबंधित मंत्री मौन साधे हुए हैं। यह सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट तक सिमट कर रह गई है और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।”

भारद्वाज ने बताया कि वे तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं, जिसके अंतर्गत गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्टी संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार उत्तराखंड में जल्द ही आम आदमी पार्टी का नया संगठन गठित किया जाएगा।

आगामी योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और उत्तराखंड में आगामी सभी चुनाव लड़ेगी। और 2027 विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रणनीति बनाएगी, जैसे ही नया संगठन तैयार होगा, पार्टी सड़कों पर उतरकर बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगी और जन आंदोलन चलाएगी।”
इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष विशाल चौधरी संगठन मंत्री हिमांशु पुंडीर, एवं वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद आदि उपस्थित थे।

Related posts

झिरना पर्यटन जोन में सीएम धामी ने की जंगल सफारी

prabhatchingari

BKTC अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम,पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

prabhatchingari

ओलंपस हाई उत्तराखंड के टॉप 5 प्रॉमिसिंग स्कूलों में शामिल

cradmin

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे टर्म को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान,

prabhatchingari

युवक ने वीडियो बनाते हुए की आत्महत्या, पुलिसकर्मी में लगाया रिश्वत लेने का आरोप।

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णिम 70 वर्ष समारोह में किया प्रतिभाग

cradmin

Leave a Comment