Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

भाजपा विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ विषय पर कार्यशाला

भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय, में कार्यशाला का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “विकसित भारत का अमृत काल – सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण” विषय पर आगामी 5 जून से 25 जून 2025 तक देशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करना रहा।

कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने की। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि भाजपा द्वारा इन 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। 5 जून को पर्यावरण दिवस से शुरू हुए इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और 25 जून को आपातकाल के विरोध में ‘काला दिवस’ मनाया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि प्रत्येक कार्यकर्ता के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक संवाद पहुंचे। उन्होंने हाल ही में मनाई गई पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सदैव राष्ट्रनायकों को स्मरण कर समाज को प्रेरित करने का कार्य करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि योग दिवस को एक जन-आंदोलन के रूप में मनाते हुए सभी मंडलों एवं शक्ति केंद्रों में योगशालाएं आयोजित की जाएंगी ताकि योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। वहीं 25 जून को आयोजित ‘काला दिवस’ की संगोष्ठियों में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र पर हुए प्रहार की जानकारी नई पीढ़ी को दी जाएगी।

इस अवसर पर टिहरी लोकसभा सांसद माननीय माला राज्यलक्ष्मी शाह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष (दर्जाधारी मंत्री) श्री कुलदीप कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने 2014 के बाद एक नई दिशा प्राप्त की है और आज देश विकास के नए सोपानों की ओर अग्रसर है।

कार्यशाला में भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य रूप से कैंट विधायक सविता कपूर, दर्जाधारी मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला, पुनीत मित्तल, श्रीमती विनोद उनियाल, डॉ. देवेंद्र भसीन, श्याम अग्रवाल, मेयर सौरभ थपलियाल, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, संध्या थापा, सुरेंद्र राणा, संदीप मुखर्जी, विपिन कंबोज, श्री संकेत नौटियाल, देवेंद्र पाल मोंटी, मोहित शर्मा, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, श्री आशीष शर्मा, विपिन खंडूरी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, रजत अग्रवाल, राहुल लारा, पंकज शर्मा, अजय कुमार, अवधेश तिवारी, श्रीमती साक्षी शंकर, सुषमा कुकरेती, श्रीमती पूनम शर्मा सहित अन्य अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

देहरादून में स्मैश के नए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह

prabhatchingari

अधिकारियों को दिये जिला स्वास्थ्य समिति के पुनर्गठन के निर्देश

prabhatchingari

उत्तराखंड को मात्र एक राज्य मंत्री देना उत्तराखंड की जनता का अपमान – सूर्यकांत धस्माना

prabhatchingari

गैरसेंण में सत्र न कराए जाने के पक्ष में विधायकों की हस्ताक्षर वाली चिट्ठी सार्वजनिक करें विधानसभा अध्यक्ष :- रविंद्र आनंद

prabhatchingari

टीला व चाकीसैंण इंटर कालेज की बदलेगी सूरतः डॉ. धन सिंह रावत

prabhatchingari

स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह-2025″ में 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

cradmin

Leave a Comment