देहरादून,अयोध्था से आये पूजित अक्षत को मेहूवाला (लक्ष्मण गढी) बस्ती के 3 हजार परिवारों तक पहुंचायेंगे रामभक्त। मंगलवार को महाराणा प्रताप नगर (दक्षिण ) में अयोध्था से आये पूजित अक्षत और प्रभु राम के दर्शन के लिए निमंत्रण देनें रामभक्त घर घर पहुंचे।
इस अवसर पर अक्षत अभियान के नगर सह कार्य वाह संजय ठाकुर नें कहा की 500 वर्षो बाद भगवान राम 22 जनवरी को अपनें घर में विराजमान हो रहें हैं। जिस हेतु अयोध्था से आये पूजित अक्षत और प्रभु राम की फोटो को 3 हजार परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, साथ ही सबको भगवान राम के दर्शन का करने का निमंत्रण देंगे। उन्होने कहा की सबके सहयोग से ही राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। महाराणा प्रताप नगर (दक्षिण) के लोगो नें दिल खोलकर समर्पण किया।
उन्होने सभी लोगो से 22 जनवरी को अपने घर में दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस अभियान के शुभारंभ पर नगर सह कार्यवाह संजय ठाकुर ,मिलन प्रमुख तरुण आनंद,राजीव चौहान, रतन सिंह चौहान, अभिषेक, देवेन्द्र (धोली) राजकुमार , कमल यादव , आर्यन ,नरेश व भारी संख्या मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा व लोग उपस्थित थे।

previous post