*गोपेश्वर महाविद्यालय का योग शिविर गंणजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
गोपेश्वर महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई द्वारा गंणजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया गया। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता एवं भारतीय वैदिक परंपरा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाना कार्यक्रम का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में डॉ कृष्णानंद पंत ने वेद पुराण एवं उपनिषद में निहित ज्ञान के वर्तमान प्रासंगिकता पर चर्चा की। योगाचार्य रघुवीर बर्तवाल द्वारा योग के महत्व एवं उपयोगिता को बताते हुए यौगिक क्रियाओं पर अभ्यास कराया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बीएड विभागाध्यक्ष प्रो स्वाति नेगी,प्रो चंद्रावती जोशी ,डॉ अखिलेश कुकरेती,डॉ सरिता पंवार ,डॉ विधि ढौंढियाल,डॉ श्याम लाल बटियाटा, नमामि गंगे के नोडल डॉ सबज कुमार सैनी,नमामि गंगे के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
